Top 5 Share Today: सेंसेक्स के रुख के साथ इन पांच शेयर का है ट्रेंड, बस फटाफट लगा दें दांव, वरना हो जाएगी देर

By आकाश चौरसिया | Published: March 19, 2024 10:39 AM2024-03-19T10:39:29+5:302024-03-19T10:47:24+5:30

अगर आप कम भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। ऐसे आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं।

Top 5 Share Today trend of these 5 shares is with trend of Sensex just place your bets immediately | Top 5 Share Today: सेंसेक्स के रुख के साथ इन पांच शेयर का है ट्रेंड, बस फटाफट लगा दें दांव, वरना हो जाएगी देर

फाइल फोटो

Highlightsआप देवयानी, अरविंद लिमिटेड आदि के कम भाव में आप निवेश कर लेंयह आपके लिए अच्छा मौका हैक्योंकि आज उन्हीं शेयरों की बात करेंगे, जिनको लेकर आप आज निवेश कर मुनाफा बनाएं

Top 5 Share Today: अगर आप देवयानी, अरविंद लिमिटेड आदि के कम भाव में आप निवेश बिना सोचे कर सकते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज उन्हीं शेयरों की बात करेंगे, जिनको लेकर आप आज निवेश कर मुनाफा बना सकते हैं। ऐसे में आप इन 5 स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड
सबसे पहले इस फेहरिस्त में देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड शेयर की बात आती है, क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से सुप्रिया लाइफसाइंस के एक शेयर को आप 157 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 149 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 165 रुपये और दूसरा टारगेट 173 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 157.05 रुपए रह सकता है। आज बैंक को लेकर नुकसान में रिकवरी होने की उम्मीद नजर आ रही है। 

अरविंद लिमिटेड
इस क्रम में दूसरा स्टॉक सेल शेयर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 271 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 260 रुपए है, पहला टारगेट 282 रुपए और दूसरा टारगेट 293 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 270.90 रहेगा। क्रॉसओवर ट्रेडिंग चार्ट पर आज मार्केट में इनके शेयर बढ़ा सकते हैं। वॉल्यूम में उछाल का मतलब है कि स्टॉक में कारोबार की मात्रा में अचानक वृद्धि। इसके साथ सकारात्मक रूप में बेंचमार्क से आगे बढ़कर मुनाफा में रिटर्न देने की संभावना है। 

जेन्सर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
इसके बाद जेन्सर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 584 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 555 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 613 रुपये और 642 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 583.55 रुपये रह सकता है। वहीं, जेएसडबल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त हो सकती है। आज के भाव के साथ असल बात यह है कि मार्केट में चढ़ रहे भाव पर लगाने वाले निवेशक अपना रुपया लगा सकते हैं। यही आज का ट्रेंड भी बता रहा है। इसके साथ जेन्सर टेक्नोलॉजी के शेयरों में मात्रा में लगातार बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई गई। 

जिंदल स्टील लिमिटेड
जिंदल स्टील लिमिटेड में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 808 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 776 रुपये, पहला टारगेट 840 रुपये और दूसरा टारगेट 873 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 808.00 है। असल में आज के रुख में संभावना जिंदल स्टील में है कि अगर हम जिसे सपोर्ट लेवल मार्क करेंगे, शायद उससे थोड़ा उलट मार्केट का ट्रेंड हो जाए। 

पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड
वहीं, पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 3730 रुपये, स्टॉपलॉस 3618 रुपये, पहला टारगेट 3842 रुपये और दूसरा टारगेट 3955 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3730.60 रहने वाला है। इसके साथ स्टॉक थोड़ा सा पॉजिटिव साइड पहुंचने के लिए संघर्ष करता हुआ दिखता नजर आएगा। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 21,940 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,830 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,150 और दूसरा रेसिसटेंस 22,240 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,150 और दूसरा सपोर्ट लेवल 45,730 रहेगा। पहला रेसिसटंस 46,870 और दूसरा रेसिसटेंस 47,150 रहगेा। इनके अलावा इंट्राडे फिन निफ्टी लेवल की बात करें तो पहला सपोर्ट लेवल 20,450 है और दूसरा सपोर्ट लेवल 20,300, दूसरी ओर रेसिसटेंस में पहला 20,750 और दूसरा रेसिसटेंस लेवल 20,870 पर आता है।

Web Title: Top 5 Share Today trend of these 5 shares is with trend of Sensex just place your bets immediately

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे