पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जानिए 9 अगस्त का रेट

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 9, 2018 16:17 IST2018-08-09T16:15:41+5:302018-08-09T16:17:19+5:30

पेट्रोल पंपों पर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी ‘कैश बैक’ योजना में कटौती की गई है। ग्राहकों को ईंधन भराने के बाद डिजिटल भुगतान पर अब 0.75 प्रतिशत के बजाय केवल 0.25 प्रतिशत छूट मिलेगी।

Today 9 august petrol diesel price in delhi mumbai kolkata chennai | पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जानिए 9 अगस्त का रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जानिए 9 अगस्त का रेट

नई दिल्ली, 9 अगस्तः पिछले हफ्ते से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस दौरान पेट्रोल का भाव करीब 1 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक 9 अगस्त को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत   77.06  रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 84.50   रुपये प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा दिल्ली में डीजल 68.50 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में  74.55  रुपये प्रति लीटर है। यह बीते दो महीनों में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल के भाव हैं। आखिरी बार 9 जून को पेट्रोल-डीजल के भाव इतने चढ़े थे।

9 अगस्त को पेट्रोल-डीजल की कीमत

प्रेट्रोल- दिल्ली- ₹  77.06
डीजल- दिल्ली- 68.50

प्रेट्रोल- मुंबई- ₹  84.50 /LTR
डीजल- मुंबई- ₹ 74.55  /LTR

प्रेट्रोल- कोलकता- ₹ 81.04  /LTR
डीजल- कोलकता - ₹ 71.35 /LTR

प्रेट्रोल- चेन्नई- ₹ 80.05 /LTR
डीजल- चेन्नई- ₹  69.73 /LTR

(ये रेट इस गुड एंड रिर्टन से ली गई है।) 

पेट्रोल पंपों पर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी ‘कैश बैक’ योजना में कटौती की गई है। ग्राहकों को ईंधन भराने के बाद डिजिटल भुगतान पर अब 0.75 प्रतिशत के बजाय केवल 0.25 प्रतिशत छूट मिलेगी। मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के इरादे से 13 दिसंबर 2016 को पेट्रोल और डीजल खरीदने पर भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड जैसे प्लास्टिक मनी से किये जाने पर 0.75 प्रतिशत छूट दी जा रही थी।यह छूट ‘कैश बैक’ माध्यम से दी जा रही थी। भुगतान के तीन दिन के भीतर यह छूट राशि ग्राहकों के खाते में डाल दी जाती थी।

(भाषा के इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Today 9 august petrol diesel price in delhi mumbai kolkata chennai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे