देश का सोना आयात 33.65 बढ़ा, सोने के भाव में 190 रुपए की गिरावट

By भाषा | Published: July 27, 2018 07:27 PM2018-07-27T19:27:13+5:302018-07-27T19:27:13+5:30

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 190-190 रुपए गिरकर क्रमश: 30,740 रुपए और 30,590 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गये।

Toady 27 July gold price lost 2 days gain rs 190 down | देश का सोना आयात 33.65 बढ़ा, सोने के भाव में 190 रुपए की गिरावट

देश का सोना आयात 33.65 बढ़ा, सोने के भाव में 190 रुपए की गिरावट

नई दिल्ली , 27 जुलाई: देश का सोना आयात वित्त वर्ष 2017-18 में 22.31 प्रतिशत बढ़कर 33.65 अरब डॉलर हो गया है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी हुयी। 

इसके पिछले वित्त वर्ष में सोना आयात 27.51 अरब डॉलर था। वहीं , 2015-16 में देश ने 31.7 अरब डॉलर का सोना आयात किया था। इस दौरान देश में चालू खाते का घाटा (कैड) वित्त वर्ष 2017-18 में उछलकर 48.7 अरब डॉलर यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) क 1.9 प्रतिशत तक पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष कैड 14.4 अरब डॉलर (जीडीपी का 0.6 प्रतिशत) था। कैड एक अवधि विशेष में विदेशी मुद्रा की प्राप्ति और खर्च के बीच का अंतर है। 

सोना आयात में वृद्धि से देश का व्यापार घाटा भी बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष में व्यापार घाटा बढ़कर 157 अरब डॉलर हो गया। यह इसके पिछले वित्त वर्ष की तुलना में करीब 45 प्रतिशत अधिक है। 

हालांकि , सोने के आयात में इस वर्ष जनवरी से गिरावट जारी है। भारत सोने का सबसे ज्यादा आयात करने वाला देश है। वह सालाना 700-800 टन सोने का आयात करता है। 

कीमती धातु के आयात का व्यापार घाटे और कैड पर नकारात्मक असर कम करने के लिये सरकार सोने के आयात में कटौती करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं। इन कदमों के सकरात्मक नतीजे निकले और अप्रैल - मई 2018 के दौरान सोना आयात 31.25 प्रतिशत गिरकर 6.05 अरब डॉलर रहा। वित्त वर्ष 2017-18 में रत्न एवं आभूषण निर्यात गिरकर 41.5 अरब डॉलर रहा , जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष में 43.4 अरब डॉलर था। 

आज का भाव- नरम वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय मांग में कमी आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 190 रुपए लुढ़ककर 30,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग उतरने से चांदी भी 230 रुपए लुढ़ककर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। 

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 190-190 रुपए गिरकर क्रमश: 30,740 रुपए और 30,590 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गये। पिछले दो दिनों में यह 90 रुपए मजबूत हुआ था। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Toady 27 July gold price lost 2 days gain rs 190 down

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे