टाइम्स नेटवर्क हिंदी बिजनेस समाचार चैनल 'ईटी नाउ स्वदेश' शुरू करेगा

By भाषा | Updated: October 1, 2021 18:23 IST2021-10-01T18:23:32+5:302021-10-01T18:23:32+5:30

Times Network to launch Hindi business news channel 'ET Now Swadesh' | टाइम्स नेटवर्क हिंदी बिजनेस समाचार चैनल 'ईटी नाउ स्वदेश' शुरू करेगा

टाइम्स नेटवर्क हिंदी बिजनेस समाचार चैनल 'ईटी नाउ स्वदेश' शुरू करेगा

मुंबई, एक अक्टूबर प्रमुख मीडिया समूह टाइम्स नेटवर्क हिंदी बिजनेस चैनल शुरू करने की तैयारी में है। व्यापार से जुड़ी खबरों के लिये वह 'ईटी नाउ स्वदेश' नाम का नया चैनल शुरू कर रहा है। टाइम्स नेटवर्क ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

वित्त और व्यापार की खबरों से जुड़े इस यह चैनल का प्रसारण चार अक्टूबर, 2021 से शुरू होगा।

बयान के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चैनल का शुभारंभ करेंगी।

टाइम्स नेटवर्क के सीईओ और प्रबंध निदेशक (एमडी) एम के आनंद ने कहा, "ईटी नाउ भारत के विकास की कहानी के साथ एक दशक से भी अधिक समय से जुड़ा हुआ है। अब हम अपना हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ स्वदेश शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह चैनल व्यापार और कारोबार से जुड़ी खबरों को एक अलग अंदाज में पेश करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Times Network to launch Hindi business news channel 'ET Now Swadesh'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे