विश्व टेस्ट चैंपियनशिपः ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन बोले- फाइनल में जगह नहीं बना पाना ‘कड़वा घूंट पीने की तरह’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2021 19:11 IST2021-07-05T16:28:50+5:302021-07-05T19:11:30+5:30

साउथम्पटन में भारत को आठ विकेट से हराकर न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियन बना। धीमी ओवर गति के लिए अंकों का जुर्माना लगाते हुए मैच रैफरियों को अधिक निरंतरता दिखानी होगी।

Tim Paine says missing out on WTC final 'bitter pill to swallow' frustrated Australia red-ball skipper | विश्व टेस्ट चैंपियनशिपः ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन बोले- फाइनल में जगह नहीं बना पाना ‘कड़वा घूंट पीने की तरह’

विश्व टेस्ट चैंपियनशिपः ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन बोले- फाइनल में जगह नहीं बना पाना ‘कड़वा घूंट पीने की तरह’

Highlightsपेन की टीम के पास डब्ल्यूटीसी अंक हासिल करने का आखिरी मौका था क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द हो गया। विराट कोहली और उनकी टीम ने पर्याप्त अंक जुटाकर न्यूजीलैंड के साथ फाइनल में जगह बनाई।पुरस्कार बहुत बड़ा है और कुछ ओवरों के कारण आप चार अंक गंवा सकते हो।

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह नहीं बना पाना ‘कड़वा घूंट पीने की तरह’ था।

पेन ने साथ ही कहा कि धीमी ओवर गति के लिए अंकों का जुर्माना लगाते हुए मैच रैफरियों को अधिक निरंतरता दिखानी होगी। पिछले महीने साउथम्पटन में भारत को आठ विकेट से हराकर न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियन बना।

दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द हो गया

आस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में आगे चल रहा था लेकिन भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उस पर चार अंक का जुर्माना लगाया गया। यह सीरीज पेन की टीम के पास डब्ल्यूटीसी अंक हासिल करने का आखिरी मौका था क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द हो गया।

मैच रेफरी को अधिक निरंतरता दिखानी होगी

भारत को इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी थी और विराट कोहली और उनकी टीम ने पर्याप्त अंक जुटाकर न्यूजीलैंड के साथ फाइनल में जगह बनाई। पेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बेहद निराश हूं कि ओवर गति के कारण हम उसमे (डब्ल्यूटीसी फाइनल) जगह नहीं बना पाए। मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से हम ऐसी टीम थे जिसे ओवर गति के जुर्माने का नुकसान उठाना पड़ा।’’ पेन ने मांग की कि अंकों का जुर्माना लगाते हुए मैच रेफरी को अधिक निरंतरता दिखानी होगी।

कुछ ओवरों के कारण आप चार अंक गंवा सकते हो

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो साल में काफी टेस्ट मैच रहे जिसमें टीमें निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं फेंक सकीं और मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि कितनी टीमों ने इसके कारण अंक गंवाए।’’ पेन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसे लेकर (अंकों का जुर्माना) अधिक निरंतरता होनी चाहिए, यह ध्यान में रखते हुए कि पुरस्कार बहुत बड़ा है और कुछ ओवरों के कारण आप चार अंक गंवा सकते हो।’’

विकेटकीपर बल्लेबाज पेन ने कहा कि आस्ट्रेलिया एकमात्र टीम थी जिसके ओवर गति के अपराध के लिए अंक काटे गए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने निर्धारित समय में ओवर नहीं फेंके। मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि निरंतरता हो। मैं (टेस्ट क्रिकेट में) काफी ऐसे दिन नहीं खेला जिस दिन पूरे ओवर फेंके गए हो और मेरी जानकारी के अनुसार कोई और टीम नहीं थी जिसके अंक काटे गए।’’

पेन ने कहा, ‘‘हां, यह कड़वा घूंट पीने की तरह है कि आप एकमात्र टीम हो जिसके अंक काटे गए।’’ पेन ने कहा कि उनके लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला देखना मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मैच में काफी खेल नहीं था। मैंने अंतिम दिन का खेल देखा। मैंने पहले दिन का खेल देखने को लेकर रोमांचित था लेकिन फिर मैंने नहीं देखा। मैंने अंतिम दिन का खेल देखा और यह काफी रोमांचक था, शानदार क्रिकेट।’’ 

Web Title: Tim Paine says missing out on WTC final 'bitter pill to swallow' frustrated Australia red-ball skipper

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे