लाइव न्यूज़ :

चीन से अपना बिजनेस लेकर भारत शिफ्ट कर रही है यह कंपनी, पांच साल में 800 करोड़ रुपये का होगा निवेश 

By अनुराग आनंद | Updated: May 16, 2020 14:02 IST

कंपनी ने देश में अपने मोबाइल फोन के विकास और विनिर्माण कार्यों को बढ़ाने के लिए अगले पांच वर्षों में 800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

Open in App
ठळक मुद्देलावा के अधिकारी ने कहा, ‘‘हम चीन के अपने कारखाने से कुछ मोबाइल फोनों का निर्यात दुनियाभर में करते रहे हैं, यह काम अब भारत से किया जायेगा।’’लावा इंटरनेशनल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हरिओम राय ने कहा, ‘‘मेरा सपना है कि चीन को मोबाइल उपकरण निर्यात किये जायें।"

नई दिल्ली:मोबाइल उपकरणों की निर्माता कंपनी लावा इंटरनेशनल ने शुक्रवार को कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा हाल की नीतिगत घोषणाओं के बाद अपने चीन स्थित कंपनी की कुछ ब्रांच को बंद कर भारत में स्थानांतरित कर रही है।

कंपनी ने भारत में अपने मोबाइल फोन के विकास और विनिर्माण कार्यों को बढ़ाने के लिए अगले पांच वर्षों में 800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, लावा इंटरनेशनल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हरिओम राय ने कहा कि हमारे पास उत्पाद डिजाइन के लिए चीन में लगभग 600-650 कर्मचारी थे। अब हमने भारत में डिजाइनिंग को स्थानांतरित कर दिया है। भारत के लिए हमारी बिक्री आवश्यकताओं को हमारे स्थानीय कारखाने से पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम चीन के अपने कारखाने से कुछ मोबाइल फोनों का निर्यात दुनियाभर में करते रहे हैं, यह काम अब भारत से किया जायेगा।’’ भारत में लॉकडाउन अवधि के दौरान लावा ने अपनी निर्यात मांग को चीन से पूरा किया। 

राय ने कहा, ‘‘मेरा सपना है कि चीन को मोबाइल उपकरण निर्यात किये जायें। भारतीय कंपनियों मोबाइल चार्जर पहले ही चीन को निर्यात कर रही हैं। उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना से हमारी स्थिति में सुधार आयेगा। इसलिये अब पूरा कारोबार भारत से ही किया जायेगा।’’लॉकडाउन अवधि के दौरान, लावा ने चीन से अपनी निर्यात मांग पूरी की।

राय ने कहा, "मेरा सपना चीन के लिए भारत से मोबाइल उपकरणों का निर्यात करना है। भारतीय कंपनियां पहले से ही चीन को मोबाइल चार्जर का निर्यात कर रही हैं। उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना की वजह से चीन से हमारे अनुबंध को समाप्त हो गए हैं इसलिए निर्यात को समाप्त कर दिया है। इसलिए अब पूरे ऑपरेशन भारत से किए जाएंगे। ”

अप्रैल में सरकार ने स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने और 2025 तक 20 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन करने के लिए लगभग 48,000 करोड़ रुपये की कुल प्रोत्साहन वाली तीन योजनाओं को अधिसूचित किया।

अधिसूचना में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) शामिल थी।

इस योजना के तहत, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनियों को भारत में निर्मित सामानों की वृद्धिशील बिक्री (आधार वर्ष) पर 4 - 6 प्रतिशत का प्रोत्साहन मिलेगा और पांच साल की अवधि में लक्ष्य खंडों के तहत कवर किया जाएगा।

राय ने कहा, 'हम अपने परिचालन को बढ़ाने के लिए अगले पांच वर्षों में 800 करोड़ रुपये के निवेश की योजना पर काम कर रहे हैं।'

देश में मोबाइल फोन का उत्पादन पिछले चार वर्षों में आठ गुना, 2014-15 में 18,900 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019-20 में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

घरेलू उत्पादन के माध्यम से देश की मांग लगभग पूरी तरह से पूरी हो गई है।

टॅग्स :लावाचीनइंडियामोबाइल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?