IPO Listing: अगले हफ्ते ये 4 कंपनियों जारी करेंगी IPO, अब तक 16 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 13,000 करोड़ रुपये जुटाएं

By आकाश चौरसिया | Published: March 3, 2024 11:55 AM2024-03-03T11:55:42+5:302024-03-03T12:07:33+5:30

IPO Listing: अगले हफ्ते गोपाल स्नैक्स सहित तीन कंपनियां के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जारी करने जा रही है। इनसे सामूहिक रूप से 1,325 करोड़ रुपए की राशि जुटने की उम्मीद है।

These 4 companies will issue IPO next week till now 16 companies have raised Rs 13,000 crore through IPO | IPO Listing: अगले हफ्ते ये 4 कंपनियों जारी करेंगी IPO, अब तक 16 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 13,000 करोड़ रुपये जुटाएं

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsदो और कंपनियों के इस मार्च आईपीओ आएंगेइस सूची में आरके स्वामी और जेजी केमिकल्स के नाम हैं शामिलबाजार की गतिविधियों में मार्च में काफी तेजी देखने को मिलने वाली है

IPO Listing: अगले हफ्ते गोपाल स्नैक्स सहित तीन कंपनियां के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जारी करने जा रही है। इनसे सामूहिक रूप से 1,325 करोड़ रुपए की राशि जुटने की उम्मीद है। सप्ताह के दौरान दो और कंपनी आरके स्वामी और जेजी केमिकल्स के भी आईपीओ आएंगे। प्राथमिक बाजार की गतिविधियों में मार्च में काफी तेजी देखने को मिलने वाली है। सूत्रों ने बताया कि मार्च के महीने में बेंगलुरु के लक्जरी फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल्स और क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज का भी निर्गम आने की उम्मीद है। 

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मजबूत आर्थिक परिस्थितियों तथा हाल में सूचीबद्ध हुए शेयरों से मिले बेहतर रिटर्न की वजह से आईपीओ गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है। इस साल अबतक 16 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 13,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वहीं मुक्का प्रोटींस का 224 करोड़ रुपये आईपीओ चार मार्च को बंद होगा।

बीते साल यानी 2023 में 58 कंपनियों ने आईपीओ से 52,637 करोड़ रुपये जुटाए थे। राजकोट की कंपनी गोपाल स्नैक्स का 650 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा। 

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 381 रुपये से 401 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। गोपाल स्नैक्स का आईपीओ छह मार्च को खुलकर 11 मार्च को बंद होगा। एकीकृत विपणन सेवा कंपनी आरके स्वामी का 423.56 करोड़ रुपये का आईपीओ चार मार्च को खुलकर छह मार्च को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 270-288 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 

आईपीओ के तहत 173 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें 87 लाख तक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल होगी। जिंक ऑक्साइड विनिर्माता जेजी केमिकल्स के आईपीओ में 165 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 86.2 करोड़ रुपये की 39 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। कंपनी का आईपीओ पांच मार्च को खुलकर सात मार्च को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 210 से 221 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Web Title: These 4 companies will issue IPO next week till now 16 companies have raised Rs 13,000 crore through IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे