भारत में तीसरी तिमाही तक कोविड-19 वैक्सीन की कोई कमी नहीं होगी: एस्ट्राजेनेका प्रमुख

By भाषा | Updated: January 29, 2021 16:00 IST2021-01-29T16:00:21+5:302021-01-29T16:00:21+5:30

There will be no shortage of Kovid-19 vaccine in India till the third quarter: AstraZeneca head | भारत में तीसरी तिमाही तक कोविड-19 वैक्सीन की कोई कमी नहीं होगी: एस्ट्राजेनेका प्रमुख

भारत में तीसरी तिमाही तक कोविड-19 वैक्सीन की कोई कमी नहीं होगी: एस्ट्राजेनेका प्रमुख

नयी दिल्ली, 29 जनवरी एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया के कंट्री प्रमुख और प्रबंध निदेशक गगन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत में विकसित होने वाले टीकों की संख्या और इनकी विनिर्माण क्षमता को देखते हुए देश में तीसरी तिमाही तक कोविड-19 वैक्सीन की कोई कमी नहीं होगी और यहां तक कि वैक्सीन की अधिकता भी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि महामारी ने यह साबित किया है कि स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था में जैव-चिकित्सा उद्योग का कितना अधिक महत्व है और इसलिए नवाचार को अपनाने वाली एक जीवंत स्वास्थ्य प्रणाली बेहद महत्वपूर्ण होने जा रही है।

सिंह कहा, ‘‘हमारे उद्यमों को देखते हुए, भारत में विकसित हो रही वैक्सीन की संख्या और उनकी उत्पादन क्षमता को देखते हुए, मुझे उम्मीद है कि तीसरी तिमाही तक हम ऐसी स्थिति में होंगे जहां आपूर्ति, मांग को पूरा कर देगी, या अधिक हो जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि देश में टीकाकरण योजना को लागू करने के प्रयासों में हमें अपनी सरकार की तारीफ करनी चाहिए।

सिंह ने कहा कि वर्तमान महामारी के दौर में किसी भी वैक्सीन की सार्थकता तभी है, जबकि उसे व्यापक और समान रूप से तथा समय पर उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने बताया कि यही वजह है कि एस्ट्राजेनेका ने वैश्विक स्तर पर 160 देशों को शामिल करते हुए तीन अरब खुराकों की आपूर्ति के लिए समझौते किए हैं और अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि महामारी के दौरान कंपनी ने कोई मुनाफा नहीं कमाया।

उन्होंने कहा कि भारत में सीरम इंस्टीट्यूट के साथ एस्ट्राजेनेका की साझेदारी एक उप-लाइसेंस समझौता है और वे (सीरम इंस्टीट्यूट) एक अरब खुराक तैयार कर रहे हैं, जो न केवल भारत के लिए, बल्कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be no shortage of Kovid-19 vaccine in India till the third quarter: AstraZeneca head

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे