भारत और चीन की इस्पात कंपनियों में वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के आसारः इक्रा

By भाषा | Updated: November 10, 2021 19:34 IST2021-11-10T19:34:52+5:302021-11-10T19:34:52+5:30

There is a possibility of global competition between steel companies of India and China: ICRA | भारत और चीन की इस्पात कंपनियों में वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के आसारः इक्रा

भारत और चीन की इस्पात कंपनियों में वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के आसारः इक्रा

नयी दिल्ली, 10 नवंबर चीन में इस्पात की मांग में आई सुस्ती के बीच भारत और चीन की कंपनियों के बीच वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्द्धा तेज हो सकती है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि इस्पात की सर्वाधिक खपत वाले देश चीन में स्टील निर्माता कंपनियों को आगे भी कमजोर मांग का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल दो दशकों से इस्पात कंपनियों को गति देते रहे घरेलू संपत्ति बाजार की हालत ठीक नहीं चल रही है।

इक्रा के मुताबिक, वर्ष 2020-21 में चीन, भारत से इस्पात का आयात करने वाला सबसे बड़ा देश बन गया था। लेकिन इस साल चीन में कमजोर मांग रहने से भारतीय इस्पात कंपनियों का निर्यात भी घट गया है। पिछले वित्त वर्ष में 30 फीसदी रहा निर्यात हिस्सा इस साल की पहली छमाही में सिर्फ आठ प्रतिशत रह गया है।

रेटिंग एजेंसी का मानना है कि चीन में घरेलू मांग कम रहने से वहां की स्टील कंपनियां वैश्विक बाजार में भारतीय स्टील कंपनियों से प्रतिस्पर्द्धा करती हुई नजर आ सकती हैं।

इक्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कॉरपोरेट क्षेत्र रेटिंग के समूह प्रमुख जयंत रॉय कहते हैं कि चीन में रियल एस्टेट गतिविधियों का वहां के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब 25-30 फीसदी योगदान रहता रहा है। लेकिन वहां संपत्ति बाजार के पुनर्संयोजन के लिए उठाए जा रहे कदमों से इस्पात की मांग प्रभावित होने के आसार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is a possibility of global competition between steel companies of India and China: ICRA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे