लाइव न्यूज़ :

रोक-प्रतिरोधक क्षमता पर पोषक खाद्यों के प्रभाव के बारे में जागरुकता पैदा करने की आवश्यकता: तोमर

By भाषा | Updated: June 7, 2021 16:31 IST

Open in App

नयी दिल्ली, सात जून कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि कोविड19 महामारी ने खाद्य सुरक्षा तथा शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र पर पोषक एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थो के प्रभावों तथा इसके बारे में जागरुकता पैदा करने आवश्यकता की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खाद्य श्रृंखला के प्रत्येक चरण में भोजन को शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक रखने का प्रयास होना चाहिए।

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के मौके पर पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक आभासी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा, ‘‘हालांकि कोरोनावायरस भोजन से नहीं फैलता है, लेकिन वर्तमान वैश्विक महामारी ने खाद्य सुरक्षा से संबंधित मुद्दों जैसे स्वच्छता, रोगाणुरोधी प्रतिरोध, जलवायु परिवर्तन आदि विषयों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित किया है।’’

मंत्री ने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली पर पौष्टिक और सुरक्षित भोजन के प्रभाव के बारे में समझना और जागरूकता पैदा करना अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।

यह कहते हुए कि जलवायु परिवर्तन के बारे में न केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कृषि पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा पर एक समग्र-संतुलित विशिष्ट नीति की अनुपस्थिति का किसी भी समाज या देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है।

मंत्री ने आगे कहा कि सरकार समाज के विकास और कल्याण के लिए पोषण के महत्व से अच्छी तरह वाकिफ है।

देश में खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों पर प्रकाश डालते हुए, तोमर ने कहा कि सरकार ने स्कूलों में मध्याह्न भोजन की शुरुआत की है, आंगनबाड़ी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं तथा गरीब से गरीब व्यक्ति को राशन उपलब्ध कराया है।

भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार ने पोषण अभियान भी शुरू किया है। सरकार ने वर्ष 2020-21 में बचपन में कुपोषण, अल्पविकास और अपव्यय को रोकने के लिए पोषण संबंधी योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर लगभग 15,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

सरकार पोषण संबंधी कमियों को पाटने के लिए कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में कदम उठा रही है।

तोमर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत की आर्थिक प्रगति और ताकत के कारण कमजोर लोगों की आजीविका में सुधार करने में काफी प्रगति हुई है और लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।

तोमर ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि वैश्विक स्तर पर खाद्य जनित बीमारियां, बेहद खतरनाक हैं और यह सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करता है, खासकर पांच साल से कम उम्र के बच्चों और निम्न वर्ग को प्रभावित करता है। दूषित भोजन खाने से लोग बीमार होते हैं और हर साल इस करण से करीब 45 लाख लोग मर जाते हैं।

उन्होंने कहा कि डायरिया दूषित भोजन के सेवन से होने वाली सबसे आम बीमारी है, जो हर साल 55 करोड़ लोगों को बीमार करती है और 25 लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण बनती है।

साथ ही मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2018 में सात जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस घोषित किया था और उन्हें खुशी है कि खाद्य सुरक्षा के प्रयासों को मजबूत करने का काम जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतब्रिटिश साम्राज्य के विनाश के लिए गले लगाई शहादत

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

कारोबारPetrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए ईंधन के नए दाम, यहाँ देखें ताजा लिस्ट

भारतPAN-Aadhaar Link: अभी तक नहीं कराया पैन-आधार लिंक, तो ब्लॉक हो जाएगा पैन कार्ड, लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना

भारतमध्य प्रदेश के सबसे विजनरी सीएम डॉ. मोहन यादव?,  1:48 घंटे नॉनस्टॉप सुनने के बाद हर कोई बोल उठा...

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारबाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही बनेगा विकसित छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लालपुर में महाविद्यालय की घोषणा सहित विकास कार्यों की दी सौगात

कारोबारहिंसा से मुक्त और सुरक्षित समृद्ध बस्तर हमारा संकल्प: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 18 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारनए साल के आने से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो भरना होगा बड़ा जुर्माना

कारोबारNPS Withdrawal Rule: एनपीएस खाताधारकों के लिए खुशखबरी; कैश विड्रॉल की लिमिट बढ़ी, साथ ही लोन की सुविधा मिलेगी