लाइव न्यूज़ :

पूरे विश्व में फैल रही है काला नमक चावल की महक : योगी आदित्यनाथ

By भाषा | Updated: March 13, 2021 20:52 IST

Open in App

सिद्धार्थनगर/लखनऊ, 13 मार्च उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कहा कि 'एक जिला-एक उत्‍पाद योजना’ (ओडीओपी) में आने के बाद काला नमक धान की बुवाई काफी बढ़ गई और इस धान की खेती का क्षेत्रफल बढ़कर लगभग पांच हजार हेक्टेयर हो गया है।

उन्होंने कहा कि ओडीओपी योजना के तहत चुने गये काला नमक चावल की महक आज पूरे विश्व में फैल रही है।'

शनिवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से वर्चुअल माध्‍यम से सिद्धार्थनगर में आयोजित ‘काला नमक चावल महोत्सव’ का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ करने के बाद कहा कि आजादी के पहले सिद्धार्थनगर और आसपास के क्षेत्रों में 22 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में काला नमक धान की फसल होती थी किंतु समय के साथ इसका उत्पादन काफी कम हो गया था और अब ओडीओपी योजना के तहत आने के बाद इसकी बुआई बढ़ गयी है।

उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत वर्ष 2018 में काला नमक चावल को सिद्धार्थनगर जिले के उत्पाद के रूप में शामिल किया गया। इस योजना के तहत इसकी मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए मंच उपलब्ध हो सका और आज यह चावल देश और दुनिया में विख्यात हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काला नमक चावल के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमें स्थानीय मार्केट और मंडी पर ध्यान देना होगा। ‘काला नमक चावल महोत्सव’ सिद्धार्थनगर के साथ-साथ नेपाल से जुड़े प्रदेश के तराई क्षेत्रों के लिए भी लाभदायक होगा। उन्‍होंने कहा कि इस क्षेत्र में काला नमक चावल को और अधिक प्रोत्साहन देने के दृष्टिगत सिद्धार्थनगर में ‘एक जिला-एक उत्पाद योजना’ के अन्तर्गत 6.39 करोड़ रुपये की लागत से साझा सुविधा केंद्र (सीएफसी) का निर्माण कराया जा रहा है।

सिद्धार्थनगर से मिली खबर के अनुसार कपिलवस्तु की धरोहर काला नमक को कपिलवस्तु महोत्सव का सूत्रधार बनाया गया। सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए ग्राउंड में शनिवार दोपहर कपिलवस्तु महोत्सव व काला नमक महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्‍यम से किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि इस चावल की खुशबू देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए इसे ओडीओपी के तहत चुना गया है जिससे इसके उत्पादकों को बेहतर लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम को सांसद जगदंबिका पाल ने भी संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट2025 में 4 मैच खेले, 8.6 करोड़ रुपये में बिके जोश इंग्लिस?, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उठाए सवाल, आखिर 2026 में कितने मैच खेलेंगे?

क्राइम अलर्टमानसिक रूप से परेशान, पत्नी लाड बाई ने पति मोहन गुर्जर को कुल्हाड़ी से काट डाला, कुएं में कूदी

क्रिकेटVIDEO: आर अश्विन ने रिद्धिमान साहा की बंगाल U-23 टीम के साथ रोहित शर्मा की बातचीत पर दी मजेदार प्रतिक्रिया

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

क्रिकेटटी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम?, खराब फॉर्म को देखते हुए क्या सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी?, गिल या जायसवाल कौन मारेगा बाजी?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

कारोबार31 दिसंबर से पहले ये 4 काम कर लें पूरे, वरना नए साल में होगा भारी नुकसान

कारोबारदिल्ली प्रदूषण नियंत्रणः 14 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 1,56,993 चालान, प्रत्येक पर 10000 रुपये का जुर्माना

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर