जी-7 ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर दुनिया भर में कर की एक न्यूनतम दर रखे जाने का अनुमादन किया

By भाषा | Published: June 13, 2021 08:37 PM2021-06-13T20:37:50+5:302021-06-13T20:37:50+5:30

The G-7 approved a minimum tax rate for multinational companies around the world | जी-7 ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर दुनिया भर में कर की एक न्यूनतम दर रखे जाने का अनुमादन किया

जी-7 ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर दुनिया भर में कर की एक न्यूनतम दर रखे जाने का अनुमादन किया

कारबिस बे (ब्रिटेन), 13 जून (एपी) दुनिया के सबसे धनी देशों के नेता बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर वैश्विक स्तर पर एक न्यूनतम कर लगाए जाने के प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं।

ब्रिटेन में रविवार को समाप्त हुए विकसित आद्योगिक देशों के संगठन जी7 की बैठक में यह सहमति बनी।

इस महीने की शुरुआत में इन देशों के वित्त मंत्रियों ने कर से बचने के लिए करापवंचकों की पनाहगाह समक्षे जाने वाले देशों/क्षेत्रों का इस्तेमाल करने के बहुराष्ट्रीय निगमों की चालों पर रोक लगाने के उद्येश्य से उन पर हर देख में कम से कम 15 प्रतिशत की दर से कर लगाने की योजना को सहमति दी थी।

बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा कर से बचने के लिए कर मुक्त या कम कर वाले क्षेत्रों का इस्तेमाल करने से बहुत से देशों को अपने हिस्से के कर से वंचित होना पड़ता है।

वित्त मंत्रियों की सहमति के बाद उम्मीद की जा रही थी कि जी7 की शिखर बैठक में भी इसे अनुमोदित कर दिया जाएगा।

अमेरिका ने इस न्यूनतम दर की योजना पेश की थी। यह प्रस्ताव राष्ट्रपति जो बाइडेन के जी-7 शिखर सम्मेलन में लोकतांत्रिक देशों के साथ मिलकर एक ज्यादा न्यायसंगत वैश्विक अर्थव्यवस्था के निर्माण में मदद करने के तरीके निकालने के लक्ष्य से मेल खाता है।

तीन दिनों का यह शिखर सम्मेलन आज सम्पन्न हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The G-7 approved a minimum tax rate for multinational companies around the world

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे