देश का कपड़ा क्षेत्र 100 अरब डॉलर का निर्यात हासिल करने की ओर अग्रसर: कपड़ा राज्य मंत्री
By भाषा | Updated: October 21, 2021 20:23 IST2021-10-21T20:23:06+5:302021-10-21T20:23:06+5:30

देश का कपड़ा क्षेत्र 100 अरब डॉलर का निर्यात हासिल करने की ओर अग्रसर: कपड़ा राज्य मंत्री
नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अगले पांच वर्षों में 100 अरब डॉलर के कपड़ा निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।
उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार ने अगले पांच वर्षों में 100 अरब डॉलर के कपड़ा निर्यात का एक मजबूत व महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इसे पाने के लिए हम सभी विकास योजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने तथा कई और योजनाएं लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सरकार पहले ही देश में नए निवेश आकर्षित करने और मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए मित्र (मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) योजना की घोषणा कर चुकी है। अन्य महत्वपूर्ण पहल में निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और विनिर्माण उत्कृष्टता के लिए पीएलआई योजना का शुभारंभ शामिल है।
मंत्री ने टेक्सकॉन के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।
इस मौके पर कपड़ा सचिव उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार कपड़ा और परिधान क्षेत्र की वृद्धि और विकास के लिये चुनौतियों को दूर करने के साथ अनुकूल परिवेश तैयार करने को लेकर हर संभव कदम उठा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।