दिवाला प्रक्रिया में दूरसंचार कंपनियां स्पेक्ट्रम पर अधिकार का दावा नहीं कर सकतीं : एनसीएलएटी

By भाषा | Published: April 13, 2021 09:59 PM2021-04-13T21:59:36+5:302021-04-13T21:59:36+5:30

Telecom companies cannot claim rights over spectrum in insolvency process: NCLAT | दिवाला प्रक्रिया में दूरसंचार कंपनियां स्पेक्ट्रम पर अधिकार का दावा नहीं कर सकतीं : एनसीएलएटी

दिवाला प्रक्रिया में दूरसंचार कंपनियां स्पेक्ट्रम पर अधिकार का दावा नहीं कर सकतीं : एनसीएलएटी

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने मंगलवार को व्यवस्था दी कि दिवाला प्रक्रिया के तहत रखी गयी कंपनियां कंपनियां आवंटित किए गए स्पेक्ट्रम पर अधिकार का तब तक दावा नहीं कर सकतीं जब तक कि उन्होंने सरकार को उसके इस्तेमाल के लिए शुल्क का पूरा भुगतान नहीं कर दिया हो। न्यायाधिकरण ने कहा कि स्पेक्ट्रम प्रकृतक संसाधन है।

कर्ज नहीं चुका पा रही कई दूरसंचार कंपनियों दिवाला कानून के तहत ऋण समाधान की कार्रवाई चल रही है।ऐसे में एनसीएलएटी का यह फैसला काफी उल्लेखनीय है। न्यायाधिकरण की तीन सदस्यीय पीठ ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि ऋणदाता या बैंक स्पेक्ट्रम को गिरवी की संपत्ति पर कानूनी अधिकार नहीं जता सकते।

एनसीएलएटी ने कहा कि दूरसंचार सेवाप्रदाताओं को उन्हें मिले लाइसेंस के तहत स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल का अधिकार है, लेकिन वे उसके मालिक नहीं हैं। उनके पास स्पेक्ट्रम सिर्फ इस्तेमाल के लिए है।

एनसीएलएटी के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी एल भट की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, ‘‘स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल सरकार को इसके लिए जरूरी भुगतान के बिना नहीं किया जा सकता। इसे कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत समाप्त नहीं किया जा सकता।’’

दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत सीआईआरपी शुरू किया जाता है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी के बाद ही यह प्रक्रिया शुरू होती है। किसी विवाद की स्थिति में मामला एनसीएलएटी में जाता है।

एनसीएलएटी ने यह फैसला कर्ज के बोझ से दबी डिशनेट वायरलेस लि. और एयरसेल सेल्युलर लि. से संबंधित 10 याचिकाओं पर दिया है। ये कंपनियां फिलहाल दिवाला प्रक्रिया में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telecom companies cannot claim rights over spectrum in insolvency process: NCLAT

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे