टेगा इंडस्ट्रीज के आईपीओ को मिला 219.04 गुना अभिदान
By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:46 IST2021-12-03T20:46:23+5:302021-12-03T20:46:23+5:30

टेगा इंडस्ट्रीज के आईपीओ को मिला 219.04 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर खनन उद्योग में इस्तेमाल वाले उत्पाद बनाने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और शुक्रवार को आवेदन देने के अंतिम दिन कुल 219.04 गुना अभिदान मिला।
शेयर बाजारों के पास उपलब्ध शाम 4.18 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी को कुल 2,09,58,69,600 शेयर के लिए बोलियां मिलीं। जबकि कंपनी ने 619.22 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 95,68,636 शेयर की पेशकश की थी।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 666.19 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 215.45 गुना तथा खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 29.44 गुना अभिदान मिला।
कंपनी ने आईपीओ का मूल्य दायरा 443 से 453 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
कंपनी के आईपीओ को बुधवार को पहले दिन एक घंटे में ही पूर्ण अभिदान मिल गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।