टीसीएस ब्रिटेन में 1,500 तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करेगी

By भाषा | Published: February 10, 2021 12:37 PM2021-02-10T12:37:15+5:302021-02-10T12:37:15+5:30

TCS will recruit 1,500 technical staff in the UK | टीसीएस ब्रिटेन में 1,500 तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करेगी

टीसीएस ब्रिटेन में 1,500 तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करेगी

नयी दिल्ली, 10 फरवरी भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को कहा कि वह अगले साल तक ब्रिटेन में 1,500 तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करेगी।

ब्रिटेन के व्यापार मंत्री लिज ट्रस और टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन के बीच मुंबई में सोमवार को हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था, नवाचार, प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश जारी रखने और कार्यबल कौशल विकसित करने को लेकर टीसीएस की प्रतिबद्धता पर चर्चा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन के कुछ बड़े कॉरपोरेट की वृद्धि यात्रा में सहभागी बनकर और नई पहल तथा सेवाओं की शुरुआत के लिए सहायक के रूप में टीसीएस ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में मददगार रहा है।

ब्रिटेन में टीसीएस के कार्यबल में 54 देशों के लोग शामिल हैं, जिनमें से 28 प्रतिशत महिलाएं हैं।

वित्त वर्ष 2020 के अंत में ब्रिटेन के बाजार से कंपनी की आय 2.7 अरब पाउंड थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TCS will recruit 1,500 technical staff in the UK

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे