लंदन मैराथन की शीर्षक प्रायोजक होगी टीसीएस, छह साल का समझौता किया

By भाषा | Published: June 8, 2021 08:08 PM2021-06-08T20:08:52+5:302021-06-08T20:08:52+5:30

TCS to be title sponsor of London Marathon, signed a six-year deal | लंदन मैराथन की शीर्षक प्रायोजक होगी टीसीएस, छह साल का समझौता किया

लंदन मैराथन की शीर्षक प्रायोजक होगी टीसीएस, छह साल का समझौता किया

बेंगलुरु, आठ जून टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मंगलवार को कहा कि वह 2022 से लंदन मैराथन की शीर्षक प्रयोजक होगी। इस साल तीन अक्तूबर को यह दौड़ है और उसके बाद से कंपनी इसकी शीर्षक प्रायोजक होगी।

टीसीएस ने कहा कि उसने लंदन मैराथन के साथ छह साल की साझेदारी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "टीसीएस 2016 से (मैराथन के साथ) प्रौद्योगिकी साझेदार रही है और उस सफलता के बाद वह मैराथन के अनुभव को बेहतर करने तथा एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लंदन मैराथन के साथ प्रौद्योगिकी के नवोन्मेषी इस्तेमाल के लिए साझेदारी करती रहेगी।"

कंपनी ने साथ ही मैराथन का आधिकारिक ऐप भी विकसित किया है जिसकी मदद से प्रतिभागी और दर्शक लंदन मैराथन का "भरपूर" अनुभव ले सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TCS to be title sponsor of London Marathon, signed a six-year deal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे