करदाता आईटीसी के जरिये मार्च के जीएसटी का भुगतान कर सकते हैं: वित्त मंत्रालय
By भाषा | Updated: March 20, 2021 20:35 IST2021-03-20T20:35:05+5:302021-03-20T20:35:05+5:30

करदाता आईटीसी के जरिये मार्च के जीएसटी का भुगतान कर सकते हैं: वित्त मंत्रालय
नयी दिल्ली, 20 मार्च वित्त मंत्रालय ने कहा है कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) करदाता अपने क्रेडिट लेजर में उपलब्ध इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) के जरिये मार्च माह के जीएसटी बकाया का भुगतान कर सकते हैं।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शनिवार को बयान में कहा, ‘‘करदाताओं को मार्च माह के जीएसटी के भुगतान के लिए कानून के तहत इनपुट कर क्रेडिट का इस्तेमाल करने की अनुमति है।’’
फरवरी में जीएसटी संग्रह लगातार पांचवें महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। फरवरी में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 1.13 लाख करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।