जीएसटी परिषद की बैठक में कोविड दवाओं पर कर राहत पर हुई चर्चा: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री
By भाषा | Updated: May 28, 2021 22:18 IST2021-05-28T22:18:44+5:302021-05-28T22:18:44+5:30

जीएसटी परिषद की बैठक में कोविड दवाओं पर कर राहत पर हुई चर्चा: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री
पुणे (महाराष्ट्र), 28 मई महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में कोविड- 19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं, टीका और दूसरी सामग्री को कर मुक्त करने के मुद्दे पर चर्चा की गई।
माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की 43वीं बैठक का आयोजन वीडियो कन्फ्रेंस के जरिये शुक्रवार को हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में कोविड- 19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं, चिकित्सा आपूर्ति पर लगने वाले जीएसटी कर में कोई फेरबदल नहीं किया गया। हालांकि, ब्लेक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक दवा के आयात को एकीकृत जीएसटी से छूट देने का फैसला लिया गया।
पवार ने बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि कोविड चिकित्सा सामग्री पर कर छूट के अलावा महाराष्ट्र के 24,000 करोड़ रुपये की जीएसटी क्षतिपूर्ति के बकाए का मुद्दा भी केन्द्र के समक्ष उठाया गया।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में केन्द्र सरकार को लोगों को राहत पहुंचाने के मामले में आगे आना चाहिये।
राज्य में भाजपा सांसद संभाजीराव छत्रपति की मराठा कोटा की मांग छह जून तक पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘नौ दिन में बहुत कुछ हो सकता है।’’ उन्होंने कहा इस दौरान उचित समाधान पर पहुंचने के लिये बातचीत भी हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।