वित्त वर्ष में अब तक 2.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर रिफंड
By भाषा | Updated: March 17, 2021 17:19 IST2021-03-17T17:19:29+5:302021-03-17T17:19:29+5:30

वित्त वर्ष में अब तक 2.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर रिफंड
नयी दिल्ली, 17 मार्च आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 2.09 करोड़ लोगों को 2.04 लाख करोड़ रुपये का रिफंड किया है।
विभाग के मुताबिक इसमें से 2.06 करोड़ आयकरदाताओं को 73,607 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड किया है जबकि 2.21 लाख मामलों में 1.31 लाख करोड़ रुपये का कार्पोरेट कर रिफंड जारी किया गया है।
विभाग ने ट्वीट कर कहा है, ‘‘सीबीडीटी ने पहली अप्रैल 2020 से लेकर 15 मार्च 2021 तक 2.09 करोड़ करदाताओं को 2,04,805 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।