टाटा स्टील ने जमशेदपुर में तैयार इस्पात परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल शुरू किया

By भाषा | Updated: September 9, 2021 16:53 IST2021-09-09T16:53:50+5:302021-09-09T16:53:50+5:30

Tata Steel starts using electric vehicles to transport finished steel in Jamshedpur | टाटा स्टील ने जमशेदपुर में तैयार इस्पात परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल शुरू किया

टाटा स्टील ने जमशेदपुर में तैयार इस्पात परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल शुरू किया

जमशेदपुर, नौ सितंबर टाटा स्टील ने कहा कि उसने जमशेदपुर में तैयार इस्पात के परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का इस्तेमाल शूरू कर दिया है।

कंपनी इससे पहले उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद संयंत्र में ऐसी ही पहल कर चुकी है।

टाटा स्टील ने टिकाऊ विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता के तहत बुधवार को जमशेदपुर में उद्घाटन करके हुए बिलेट यार्ड से बीके इस्पात संयंत्र तक इस सुविधा का विस्तार किया।

टाटा स्टील ने तैयार स्टील के परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती के लिए एक भारतीय स्टार्टअप के साथ करार किया है। इसके तहत कंपनी के पास 35 टन स्टील की न्यूनतम वहन क्षमता वाले 27 ईवी की तैनाती का अनुबंध है।

इस अवसर पर टाटा स्टील के इस्पात विनिर्माण उपाध्यक्ष सुधांशु पाठक ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में कहा की पर्यावरण सुरक्षा और प्रदूषण कम करने के लिये इस प्रौद्योगिकी को अपनाना काफी महत्वपूर्ण पहल है। यह पहल टाटा स्टील की शहर के निवासियों के प्रति एक जिम्मेदार कंपनी की प्रतिबद्धता को और मजबूत बनायेगी।

टाटा स्टाइल, आपूर्ति श्रंखला के उपाध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने कहा कि इस पहल का मकसद प्रदूषण उत्सर्जन को कम करना है। इससे आने वाले समय में पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Steel starts using electric vehicles to transport finished steel in Jamshedpur

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे