नयी दिल्ली, चार फरवरी टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ 2020-21 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 318.41 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।
टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 260.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 7,702.84 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,136.04 करोड़ रुपये थी।
टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने बयान में कहा, ‘‘...कोविड-19 संबंधित चुनौतियों के बावजूद हमारे सभी कंपनियों और अनुषंगी इकाइयों का प्रदर्शन इस तिमाही में अच्छा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।