नयी दिल्ली, नौ नवंबर टाटा पावर ने मुंबई में अपने वाणिज्यिक और औद्योगिक (सीएंडआई) ग्राहकों के लिए ऊर्जा ऑडिट सेवा की पेशकश की है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 150 से अधिक ऊर्जा ऑडिट किए हैं, जिससे उच्च स्तर की ऊर्जा दक्षता हासिल करने में मदद मिली है और यह पहल टाटा पावर के उपभोक्ताओं द्वारा ऊर्जा के संरक्षण और कुशल इस्तेमाल की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
इन ऑडिट से टाटा पावर के सीएंडआई ग्राहकों जैसे अस्पतालों, मॉल, होटलों, वाणिज्यिक परिसरों और कारखानों को उनके बिजली के बिल 10-15 प्रतिशत तक कम करने का लाभ मिला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।