टाटा मोटर्स ने पुणे के संयंत्र से अल्ट्रोज की 1,00,000वीं इकाई पेश की

By भाषा | Updated: September 28, 2021 14:28 IST2021-09-28T14:28:47+5:302021-09-28T14:28:47+5:30

Tata Motors unveils 1,00,000th unit of Altroz from Pune plant | टाटा मोटर्स ने पुणे के संयंत्र से अल्ट्रोज की 1,00,000वीं इकाई पेश की

टाटा मोटर्स ने पुणे के संयंत्र से अल्ट्रोज की 1,00,000वीं इकाई पेश की

मुंबई, 28 सितंबर टाटा मोटर्स ने मंगलवार को पुणे में कंपनी के विनिर्माण संयंत्र से अपनी हैचबैक अल्ट्रोज की 1,00,000वीं इकाई पेश की।

यात्री वाहन निर्माता कंपनी ने नवंबर 2019 के अंत में अल्ट्रोज का उत्पादन शुरू किया था और जनवरी 2020 में इसे बाजार में पेश किया था।

टाटा मोटर्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अल्फा (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर निर्मित पहले वाहन मॉडल अल्ट्रोज ने चालू वित्त वर्ष में प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में शीर्ष से दूसरा स्थान हासिल किया है। अल्ट्रोज ने 6,000 इकाइयों की औसत मासिक बिक्री के साथ 20 प्रतिशत से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।

इसके अलावा, कार ने इस साल मार्च में अपनी अधिकतम 7,550 इकाइयों की बिक्री की।

टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा) राजन अंबा ने कहा, "हमने इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान 1,00,000वीं इकाई पेश करने के साथ एक अहम मुकाम हासिल किया है और अपने ग्राहकों एवं भागीदारों के निरंतर समर्थन और वफादारी के लिए उनके आभारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Motors unveils 1,00,000th unit of Altroz from Pune plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे