टाटा मोटर्स का सफारी गोल्ड संस्करण पेश, कीमत 21.89 लाख रुपये

By भाषा | Updated: September 17, 2021 19:04 IST2021-09-17T19:04:14+5:302021-09-17T19:04:14+5:30

Tata Motors Safari Gold Edition launched, priced at Rs 21.89 lakh | टाटा मोटर्स का सफारी गोल्ड संस्करण पेश, कीमत 21.89 लाख रुपये

टाटा मोटर्स का सफारी गोल्ड संस्करण पेश, कीमत 21.89 लाख रुपये

नयी दिल्ली, 17 सितंबर टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने प्रमुख मॉडल सफारी का एक विशेष संस्करण पेश किया है, जिसकी कीमत (एक्स शोरूम) 21.89 लाख रुपये है।

सफारी गोल्ड संस्करण दो रंग संयोजनों - द व्हाइट गोल्ड और द ब्लैक गोल्ड, में पेश किया गया है। इस मॉडल को वीवो आईपीएल 2021 के आगामी दूसरे चरण में प्रदर्शित किया जाएगा।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि लेदर सीट, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, और वाईफाई पर एंड्रॉइड ऑटो एवं एप्पल कारप्ले जैसी प्रीमियम सुविधाओं के साथ इसके इंटीरियर को और भी बेहतर बनाया गया है।

टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री एवं इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार इकाई) विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘सफारी को हमारे ग्राहकों से बहुत प्यार मिला है और इस प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए हमें सफारी गोल्ड संस्करण की पेशकश करने की खुशी है।’’

उन्होंने बताया कि नई सफारी की पेशकश के पांच महीनों से कम समय में इसकी 10,000 इकाई की बिक्री हो चुकी है और ये अपने खंड में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Motors Safari Gold Edition launched, priced at Rs 21.89 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे