नयी दिल्ली, 22 जनवरी घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने देशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में मदद के लिए रेफ्रिजरेटेड ट्रक उपलब्ध कराने की पेशकश की है।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कोविड-19 से बचाव के टीके के विश्वसनीय और सुरक्षित तरीके से तेजी से परिवहन के नए वाहनों की श्रृंखला डिजाइन की गई है। ये वाहन तापमान, मात्रा और भार की जरूरत के हिसाब से तैयार किए गए हैं।
कंपनी ने कहा कि ये वाहन विभिन्न श्रमताओं और टनेज में उपलब्ध हैं। ‘‘ये वैक्सीन ट्रक और वैन सरकार के ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।