टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 68 प्रतिशत बढ़कर 2,941 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: January 29, 2021 17:43 IST2021-01-29T17:43:44+5:302021-01-29T17:43:44+5:30

टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 68 प्रतिशत बढ़कर 2,941 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 29 जनवरी घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत आधार पर 2,941.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। यह साल भर पहले की समान तिमाही के 1,755.88 करोड़ रुपये की तुलना में 67.52 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसका कुल राजस्व साल भर पहले के 71,676.07 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 75,653.79 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी को एकल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 638.04 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। एक साल पहले की अवधि में यह 1,039.51 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इस दौरान एकल आधार पर राजस्व 10,842.91 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 14,630.60 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) को इस दौरान 43.9 करोड़ पाउंड का कर पूर्व लाभ हुआ। यह लाभ साल भर पहले की समान तिमाही में 12.1 करोड़ पाउंड था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।