नयी दिल्ली दस अगस्त वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी एसयूवी गाड़ी हेरियर और सफारी के नए संस्करण बाजार में पेश किये है।
टाटा मोटर्स ने एक बयान में बताया कि दोनों एसयूवी गाड़ियों के नए एक्सटीए प्लस संस्करण में छह गियर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कई शानदार सुविधाएं शामिल हैं।
कंपनी के अनुसार हेरियर के एक्सटीए प्लस संस्करण की शोरूम कीमत 19.14 लाख रुपये, वही डार्क संस्करण की शोरूम कीमत 19.34 लाख रुपये है। इसके अलावा सफारी एक्सटीए प्लस संस्करण की शोरूम कीमत 19.34 लाख रुपये रखी गई है।
टाटा मोटर्स की यात्री वाहन व्यवसाय इकाई के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि अपने ग्राहकों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी को इन संस्करण को पेश करते हुए खुशी हो रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।