लाइव न्यूज़ :

टाटा मोटर्स का पहली तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 4,450 करोड़ रुपये पर, परिचालन आय बढ़ी

By भाषा | Updated: July 26, 2021 20:57 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 26 जुलाई घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 4,450.12 करोड़ रुपये रहा । एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में कोविड-19 की वजह से आए गंभीर व्यावधान के बीच कंपनी को 8,444 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।

घाटा कम होने की वजह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में कंपनी की बिक्री में हुआ सुधार है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय जून 66,406 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 31,983 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5 अरब पौंड रही जो एक साल पहले 2020-21 की समान तिमाही के मुकाबले 73.7 प्रतिशत अधिक है। जेएलआर को कर पूर्व 11 करोड़ पौंड का नुकसान हुआ।

जेएलआर की खुदरा बिक्री इस तिमाही में अप्रैल-जून 2020 से 68.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,537 इकाई रही।

जेएलआर के सीईओ थिएरी बेल्लोरे ने कहा, "हमें खुशी है कि हम लगातार महामारी से सकारत्मक रूप से उबर रहे हैं और सभी क्षेत्रों में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की जा रही है। इससे जगुआर और लैंड रोवर वाहनों के आकर्षण का पता चलता है।"

एकल आधार पर टाटा मोटर्स को आलोच्य तिमाही में 1,321 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। एक साल पहले 2020-21 की पहली तिमाही में कंपनी को एकल आधार पर 2,191 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी की एकल आधार पर परिचालन आय जून, 2021 को समाप्त तिमाही में 11,904 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 2,687 करोड़ रुपये थी।

टाटा मोटर्स ने कहा कि पहली तिमाही में निर्यात सहित थोक बिक्री 351.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,14,170 इकाई रही।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, "हमें भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग को आकार देने वाले बड़े रुझानों का लाभ उठाने के काफी अवसर दिख रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026ः BMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़ ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

कारोबार31 दिसंबर से पहले ये 4 काम कर लें पूरे, वरना नए साल में होगा भारी नुकसान

कारोबारदिल्ली प्रदूषण नियंत्रणः 14 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 1,56,993 चालान, प्रत्येक पर 10000 रुपये का जुर्माना

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर