अगले तीन वर्ष में उत्तर प्रदेश से तीन लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य : सिद्धार्थनाथ

By भाषा | Updated: March 9, 2021 20:16 IST2021-03-09T20:16:10+5:302021-03-09T20:16:10+5:30

Target of export of three lakh crore rupees from Uttar Pradesh in next three years: Siddharth Nath | अगले तीन वर्ष में उत्तर प्रदेश से तीन लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य : सिद्धार्थनाथ

अगले तीन वर्ष में उत्तर प्रदेश से तीन लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य : सिद्धार्थनाथ

लखनऊ, नौ मार्च उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम, निवेश तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में विगत तीन वर्षों में 38 प्रतिशत वृद्धि के साथ निर्यात 84 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 1.20 लाख करोड़ रुपये का हुआ है।

मंगलवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार यहां खादी भवन में 15 दिवसीय वर्चुअल ट्रेड फेयर का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में राज्‍य सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दावा किया कि ''आगामी तीन वर्षों में उत्‍तर प्रदेश से तीन लाख करोड़ के निर्यात का लक्ष्य है, जिसे प्राप्त करने के लिए कारगर नीतियों तथा संस्थागत हस्ताक्षेपों पर विशेष बल दिया जायेगा।''

सिंह ने कहा कि वर्चुअल ट्रेड फेयर के तहत राज्य के उत्पादकों एवं निर्यातकों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के समक्ष अपनी कला एवं उत्पादों को सफलतापूर्वक प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा और राज्य सरकार द्वारा 'ब्रांड उप्र' को प्रोत्साहित करने के लिए निर्माताओं और निर्यातकों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि देश में निर्यात के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश अग्रणी स्थान रखता है। भारत के कुल निर्यात में उत्तर प्रदेश का हिस्सा 4.55 प्रतिशत है और उत्तर प्रदेश से 45 प्रतिशत हस्तशिल्प, 39 प्रतिशत कालीन तथा 26 प्रतिशत चर्म उत्पादों का निर्यात किया जाता रहा है।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई निर्यात प्रोत्साहन योजना 2020-25 के तहत प्रदेश से होने वाले निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई प्रभावी संस्थागत हस्ताक्षेपों तथा वित्तीय प्रोत्साहनों की व्यवस्था की गई है और निर्यात प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है।

अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम नवनीत सहगल ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश के अनेक जिलों से विभिन्न उत्पादों का निर्यात किया जाता रहा है, जिनमें मिर्जापुर का कालीन, फिरोजाबाद का शीशे के सामान, गोरखपुर का टेराकोटा के सामान, खुर्जा की पॉटरी, आगरा और कानपुर के चर्म उत्पाद, गाजियाबाद तथा नोएडा के रेडिमेड गारमेंट्स जैसे उत्पाद शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उद्योगों और उत्पादकों के लिए प्रदेश में बेहतर वातावरण सृजित हुआ है, जिससे प्रदेश में देश तथा विदेश से अनेक उद्योगपति निवेश में उत्साह दिखा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Target of export of three lakh crore rupees from Uttar Pradesh in next three years: Siddharth Nath

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे