सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया विकसित बाजारों में निर्यात बढ़ाने पर दे रही ध्यान

By भाषा | Updated: May 30, 2021 12:34 IST2021-05-30T12:34:19+5:302021-05-30T12:34:19+5:30

Suzuki Motorcycle India focusing on increasing exports to developed markets | सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया विकसित बाजारों में निर्यात बढ़ाने पर दे रही ध्यान

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया विकसित बाजारों में निर्यात बढ़ाने पर दे रही ध्यान

नयी दिल्ली, 30 मई वाहन कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया भारतीय मॉडल की विदेशी बाजारों में मांग को भुनाने की योजना बना रही है। इसके तहत कंपनी जापान और न्यूजीलैंड जैसे विकसित बाजारों में निर्यात को बढ़ावा देने पर गौर कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोविड-19 महामरी के कारण पिछले साल कंपनी का निर्यात कम हुआ था। लेकिन कंपनी जहां अपने वाहन बेचती है, वहां के ज्यादातर बाजारों में स्थिति पहले से बेहतर है। इसको देखते हुए कंपनी इस साल निर्यात बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लि. (एसएमआईपीएल) कंपनी के प्रमुख सतोषी उचिदा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अगर दुनिया को देखे, तो भारतीय मॉडल की मांग उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है। अत: हमें इस मांग को यथाशीघ्र थामना है। इसीलिए, हम भविष्य की निर्यात योजना को लेकर काफी सकारात्मक हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल लातिन अमेरिकी, जापान, दक्षिण पूर्व एशिया पर ध्यान दे रही है। कंपनी की श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ेसी देशों पर भी नजर है।

निर्यात संभावना के बारे में उचिदा ने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण भारत के अलावा दूसरे देश भी प्रभावित हुए हैं। इसीलिए, पिछले साल निर्यात कम रहा था। इस साल कुछ देशों में पुनरूद्धार देखन को मिल रहा है। इसीलिए, हमें निर्यात बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।’’

एसएमआईपीएल का निर्यात 2020-21 में 33.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,369 इकाई रहा जो 2019-20 में 1,05,164 इकाई था।

कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री) देबाशीष हांडा ने कहा, ‘‘हम निर्यात को लेकर काफी उत्साहित हैं...कंपनी एक बार फिर निर्यात आंकड़ा एक लाख पार करने की उम्मीद कर रही है। हम अब जापान, न्यूजीलैंड और दक्षिणफ अफ्रीका जैसे नये और विकसित बाजारों को निर्यात बढ़ा रहे हैं।’’

कंपनी का मुख्य बाजार दक्षिण एशिया में बांग्लादेश और लातिन अमेरिका में कोलंबिया तथा मेक्सिको बना हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suzuki Motorcycle India focusing on increasing exports to developed markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे