सुप्रिया लाइफसाइंस के आईपीओ को दूसरे दिन मिला 5.69 गुना अभिदान

By भाषा | Updated: December 17, 2021 22:10 IST2021-12-17T22:10:13+5:302021-12-17T22:10:13+5:30

Supriya Lifesciences IPO got 5.69 times subscription on second day | सुप्रिया लाइफसाइंस के आईपीओ को दूसरे दिन मिला 5.69 गुना अभिदान

सुप्रिया लाइफसाइंस के आईपीओ को दूसरे दिन मिला 5.69 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर सुप्रिया लाइफसाइंस लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को दूसरे दिन 5.69 गुना अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़े के अनुसार आईपीओ के तहत पेश किए गए 1,45,28,299 शेयरों के मुकाबले 8,27,05,698 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 25.38 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 2.90 गुना तथा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के मामले में 53 प्रतिशत अधिक अभिदान मिला।

खुदरा निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया के बाद बृहस्पतिवार को आईपीओ के पहले दिन कंपनी के आईपीओ को पूर्ण अभिदान मिल गया था।

सुप्रिया लाइफसाइंस के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक के नये शेयर और 500 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं। मूल्य दायरा 265-274 रुपये प्रति शेयर है।

इससे पहले बुधवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 315 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supriya Lifesciences IPO got 5.69 times subscription on second day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे