Sun Life Global Solutions SLGS: भारत और फिलिपीन में 1000 नए लोगों को नियुक्त, एसएलजीएस करेगी कामकाज का विस्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 19, 2023 20:55 IST2023-06-19T20:54:18+5:302023-06-19T20:55:07+5:30

Sun Life Global Solutions SLGS: एसएलजीएस के प्रबंध निदेशक तरुण सरीन ने कहा कि वृद्धि की संभावनाओं को देखते हुए कंपनी भारत और फिलिपीन में करीब 1,000 नए लोगों को नियुक्त करेगी।

Sun Life Global Solutions SLGS expand operations by hiring 1000 new people in India and Philippines | Sun Life Global Solutions SLGS: भारत और फिलिपीन में 1000 नए लोगों को नियुक्त, एसएलजीएस करेगी कामकाज का विस्तार

कनाडा, एशिया, अमेरिका के लिये सेवाएं और समाधान प्रदान करती है।

Highlights70 प्रतिशत नियुक्तियां भारत में की जाएंगी।रणनीति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।कनाडा, एशिया, अमेरिका के लिये सेवाएं और समाधान प्रदान करती है।

Sun Life Global Solutions SLGS: सन लाइफ ग्लोबल सॉल्यूशंस (एसएलजीएस) की अपना कामकाज बढ़ाने को लेकर अगले दो साल में करीब 700 लोगों को नियुक्त करने की योजना है।

एसएलजीएस नवोन्मेष केंद्र है जो ज्ञान सेवाएं और व्यापार सेवाएं कनाडा स्थित वित्तीय सेवा कंपनी सन लाइफ फाइनेंशियल इंक को उपलब्ध कराती है। सन लाइफ ग्लोबल सॉल्यूशंस भारत और फिलिपीन से काम करती है। फिलहाल कंपनी में लगभग 3,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

कंपनी के भारत में दो केंद्र हैं। वहीं फिलिपीन में करीब 2,000 कर्मचारी हैं। एसएलजीएस के प्रबंध निदेशक तरुण सरीन ने कहा कि वृद्धि की संभावनाओं को देखते हुए कंपनी भारत और फिलिपीन में करीब 1,000 नए लोगों को नियुक्त करेगी। इसमें से 70 प्रतिशत नियुक्तियां भारत में की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि एसएलजीएस संगठन की उद्यम रणनीति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कंपनी सभी क्षेत्रों...कनाडा, एशिया, अमेरिका और संपत्ति प्रबंधन और कॉरपोरेट संबंधित कार्यों के लिये सेवाएं और समाधान प्रदान करती है।

Web Title: Sun Life Global Solutions SLGS expand operations by hiring 1000 new people in India and Philippines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे