इंदौर में शक्कर में ग्राहकी बढ़िया

By भाषा | Published: January 21, 2021 05:38 PM2021-01-21T17:38:19+5:302021-01-21T17:38:19+5:30

Sugar subscription in Indore is good | इंदौर में शक्कर में ग्राहकी बढ़िया

इंदौर में शक्कर में ग्राहकी बढ़िया

इंदौर, 21 जनवरी । स्थानीय सियागंज किराना बाजार में गुरुवार को शक्कर में ग्राहकी बुधवार की तुलना में बढ़िया रही।

कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी आवक हुई।

शक्कर- गुड़

शक्कर 3310 से 3340 रुपये प्रति क्विंटल।

गुड़ भेली 2825 से 2875, गुड़ कटोरा 3000 से 3050, गुड़ लड्डू 3100 से 3150, गुड मालवी 3300 से 3350, गुड़ आर्गेनिक 4150 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 172 से 190 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2800 से 3950 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4200 से 5200, पैकिंग में 5400 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1080, मैदा 1120, रवा 1170, चना बेसन 3150 से 3175 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sugar subscription in Indore is good

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे