सरकार के सब्सिडी उपाय के कारण बीते सप्ताह चीनी कीमतों में सुधार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 6, 2018 11:26 AM2018-05-06T11:26:48+5:302018-05-06T11:26:48+5:30

नयी दिल्ली, 6 मई: बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी , दिल्ली के थोक चीनी बाजार में स्टॉकिस्टों �..

sugar-prices-improve-after-subsidy-option | सरकार के सब्सिडी उपाय के कारण बीते सप्ताह चीनी कीमतों में सुधार

सरकार के सब्सिडी उपाय के कारण बीते सप्ताह चीनी कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 6 मई: बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी , दिल्ली के थोक चीनी बाजार में स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की ताजा लिवाली के कारण चीनी कीमतों में 40 रुपये प्रति क्विन्टल का सुधार दर्ज हुआ। लिवाली में आई तेजी का कारण गन्ना किसानों के बकाया राशि को चुकाने में मदद करने के लिए चीनी मिलों की ओर से सरकार द्वारा गन्ना उत्पादक किसानों को सीधे तौर पर 5.5 रुपये प्रति क्विन्टल क भुगतान करने का फैसला है। 

इसके अलावा चीनी कीमतों को युक्तिसंगत स्तर पर स्थिर करने तथा चीनी मिलों के गन्ना किसानों के बकायों का निपटारा करने में मदद करने के लिए सरकार ने पहले ही चीनी के आयात शुल्क को दोगुना कर 100 प्रतिशत कर दिया है तथा गिरती घरेलू कीमतों को संभालने के लिए निर्यात शुल्क को समाप्त कर दिया है। सरकार ने चीनी मिलों को 20 लाख टन चीनी का निर्यात करने को भी कहा है। 

देश में चीनी का उत्पादन चालू वर्ष ( अक्तूबर से सितंबर ) में 15 अप्रैल तक सर्वकालिक ऊंचाई यानी दो करोड़ 99.8 लाख टन के स्तर पर जा पहुंचा है।

चीनी तैयार एम .30 और एस .30 की कीमतें 40 - 40 रूपये की तेजी प्रदर्शित करता क्रमश : 2,880 - 3,000 रूपये और 2,870 - 2,990 रूपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई। चीनी मिल डिलीवरी एम .30 और एस .30 की कीमतें 10 - 10 रूपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश : 2,660 - 2,790 रूपये और 2,650 - 2,780 रूपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।

मिलगेट खंड में चीनी खतौली की कीमत 30 रुपये की तेजी के साथ 2,790 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसके बाद चीनी मोदीनगर की कीमत 25 रुपये की तेजी के साथ 2,720 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। 

चीनी मवाना, थानाभवन , बुढ़ाना और शामली की कीमतें 20 - 20 रुपये की तेजी के साथ क्रमश : 2,730 रुपये, 2,720 रुपये , 2,730 रुपये और 2,710 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। जबकि चीनी सिम्भावली और चीनी सकोटी की कीमत 15 - 15 रुपये की तेजी के साथ क्रमश : 2,755 रुपये और 2,710 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। 

चीनी किन्नौनी , दोराला , धामपुर और मलकपुर की कीमतें भी 10 - 10 रुपये की तेजी के साथ क्रमश : 2,790 रुपये , 2,725 रुपये , 2,670 रुपये और 2,700 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।

Web Title: sugar-prices-improve-after-subsidy-option

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे