लाइव न्यूज़ :

मुफ्त खाद्यान्न वितरण से चालू वित्त वर्ष में सब्सिडी बिल 5.96 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान

By भाषा | Updated: February 1, 2021 17:39 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक फरवरी खाद्य, उर्वरक, रसोई गैस सिलेंडर और मिट्टी के तेल पर सब्सिडी खर्च चालू वित्त वर्ष में 5.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। यह बजट अनुमान का करीब ढाई गुना है।

सरकार ने कोविड-19 महामारी की वजह से गरीब परिवारों को मुफ्त में अतिरिक्त खाद्यान्न का वितरण किया था, जिसका सब्सिडी बिल पर साफ दिखाई दे रहा है।

फरवरी, 2020 में पेश बजट में सरकार ने सब्सिडी खच 2,27,794 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। उस समय देश में कोरोना वायरस नहीं फैला था। इस महामारी की वजह से सभी बजट अनुमानों में बड़ा संशोधन हुआ है। वित्त मंत्री ने सोमवार को विभिन्न उत्पादों पर सब्सिडी के संशोधित आंकड़े जारी किए।

बजट दस्तावेज के अनुसार अगले वित्त वर्ष 2021-22 में खाद्यान्न, उर्वरक और एलपीजी तथा केरोसिन पर सब्सिडी का खर्च बिल 43 प्रतिशत घटकर 3.36 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

वित्त वर्ष 2020-21 के संशोधित अनुमान के अनुसार सब्सिडी बिल 5,95,620.23 करोड़ रुपये रहेगा। पहले इसके 2,27,793.89 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।

आंकड़ों के अनुसार 2020-21 के संशोधित अनुमान में खाद्य सब्सिडी 4,22,618.14 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इसका बजट अनुमान 1,15,569.68 करोड़ रुपये था। अगले वित्त वर्ष में खाद्य सब्सिडी 2,42,836 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

दस्तावेज में कहा गया है कि सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान गरीब परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया। इसके अलावा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) पर एनएसएसएफ(राष्ट्रीय लघु बचत कोष) के करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के ऋण का समय पहले ही भुगतान करने का प्रावधान खाद्य सब्सिडी बढ़ने की प्रमुख वजह है।

केंद्र ने अप्रैल-नवंबर के दौरान 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में खाद्यान्न का अतिरिक्त कोटा दिया। प्रवासी मजदूरों को भी मुफ्त राशन दिया गया।

दस्तावेज के अनुसार 2020-21 के संशोधित अनुमान में उर्वरक सब्सिडी 1,33,947.3 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया है। इसका बजट अनुमान 71,309 करोड़ रुपये था। अगले वित्त वर्ष 2021-22 में उर्वरक सब्सिडी 79,529.68 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है।

संशोधित अनुमान के अनुसार, पेट्रोलियम उत्पादों...रसोई गैस और केरोसिन पर सब्सिडी चालू वित्त में 39,054.79 करोड़ रहेगी। इसका बजट अनुमान 40,915.21 करोड़ रुपये का था। अगले वित्त वर्ष में पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी 14,073.35 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

क्रिकेटVIRAT KOHLI IND vs SA 3rd ODI: 3 मैच, 258 गेंद, 305 रन, 12 छक्के और 24 चौके, रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में किंग विराट कोहली का बल्ला

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: टेस्ट हार का बदला?, वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा, 9 विकेट से कूटा

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि