सुभाष चंद्रा जल्द सोनी के खिलाफ दायर कर सकते हैं क्रिमिनल केस, मर्जर न होने से दोनों के बीच बढ़ी तकरार

By आकाश चौरसिया | Published: January 29, 2024 11:43 AM2024-01-29T11:43:44+5:302024-01-29T11:53:54+5:30

अब सुभाष चंद्रा ने सोनी के साथ जी की डील पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने सोनी की मंशा पर सवाल उठाया है। जी चेयरमैन ने इंटरव्यू में बताया कि चंद्रा ने सोनी पर जानबूझकर डील में बाधा डालने और कंपनी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की धमकी देने का आरोप लगाया।

Subhash Chandra may soon filed against criminal case against Sony conflict | सुभाष चंद्रा जल्द सोनी के खिलाफ दायर कर सकते हैं क्रिमिनल केस, मर्जर न होने से दोनों के बीच बढ़ी तकरार

फाइल फोटो

Highlightsसुभाष चंद्रा ने कहा वो सोनी के खिलाफ क्रिमिनल केस पर विचार कर रहे हैंडील से पीछे हटने की वजह पर सोनी की मंशा पर सवाल उठाया- सुभाष चंद्रासेबी के कदम उठाने से यह साझेदारी खटाई पर चली गई थी

नई दिल्ली: सुभाष चंद्रा ने अपनी कंपनी द्वारा पुनित गोयनका को सीईओ पद से हटाने की पेशकश के बावजूद 10 बिलियन डॉलर के सौदे के पीछे सोनी की मंशा पर सवाल उठाया है। जी चेयरमैन ने ईटी को एक इंटरव्यू में बताया कि चंद्रा ने सोनी पर जानबूझकर डील में बाधा डालने और कंपनी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की धमकी देने का आरोप लगाया। 

सुभाष चंद्रा ने दावा किया कि डील के अंतर्गत जी ने सभी शर्तों को पूरा किया था और इस डील से बाहर निकलना ये सोनी की सोची समझी रणनीति है। उन्होंने कहा कि जी के साथ जुड़ने और अंततः पीछे हटने से दोनों पक्ष को नुकसान हो सकता है। 

डील में दरार की वजह
बता दें कि इस डील पर तकरार तब शुरू हुई जब सेबी ने जून में कहा कि गोयनका और उनके पिता चंद्रा ने अपने पद का दुरुपयोग किया और अपने फायदे के लिए धन का गबन किया।

सेबी ने इस कदम के बाद ही न ही सुभाष चंद्रा को और न ही उनके बेटे को कंपनी में किसी भी अहम पद यानी कार्यकारी या निदेशक के पद पर बैठने से साफ इनकार कर दिया। जबकि, अब कंपनी में लगातार जांच चल रही है। फिर, भी गोयनका नई गठित कंपनी का अंतरिम सीईओ बनने की पेशकश करते रहे, लेकिन सोनी चाहती थी कि उनके इंडिया ऑपरेशन के सीईओ एन.पी.सिंह को बनाया जाए।

ईकोनॉमिक टाइम्स के इंटरव्यू में सुभाष चंद्रा ने पैसों की हेराफेरी के आरोप को सिरे से नकार दिया। "अगर पैसा स्थानांतरित किया गया होता, तो वो इसकी बात सामने आती", यह कहते हुए कहा कि उन्होंने बैंकों को करीब 40,000 करोड़ रुपये चुका दिए हैं। चंद्रा ने ईटी को बताया कि साल 1998-99 में, एक विश्लेषक ने भविष्यवाणी की थी कि जी इस प्रतिस्पर्धी माहौल में टिक नहीं पाएगा, हम न केवल बचे रहे, बल्कि फले-फूले भी। 

Web Title: Subhash Chandra may soon filed against criminal case against Sony conflict

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे