सुभाष चंद्रा का दावा, एस्सेल समूह का 91 प्रतिशत कर्ज चुकाया,, डिजिटल वीडियो उद्यम की घोषणा

By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:38 IST2021-08-03T20:38:24+5:302021-08-03T20:38:24+5:30

Subhash Chandra claims Essel Group has repaid 91 percent debt, announces digital video venture | सुभाष चंद्रा का दावा, एस्सेल समूह का 91 प्रतिशत कर्ज चुकाया,, डिजिटल वीडियो उद्यम की घोषणा

सुभाष चंद्रा का दावा, एस्सेल समूह का 91 प्रतिशत कर्ज चुकाया,, डिजिटल वीडियो उद्यम की घोषणा

मुंबई, तीन अगस्त एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने विभिन्न कारोबार से जुड़े अपने अपने समूह को कर्ज के कारण उत्पन्न वित्तीय दबाव से बाहर निकाल लिया है। उन्होंने एक नये डिजिटल वीडियो उद्यम की भी घोषणा की।

एक खुले पत्र में चंद्रा ने कहा कि समूह 43 वित्तीय संस्थानों के कुल कर्ज का 91.2 प्रतिशत का निपटान कर वित्तीय दबाव की स्थिति से बाहर आ गया है। कुल कर्ज में से 88.3 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया है जबकि शेष 2.9 प्रतिशत का भुगतान प्रक्रिया में है।

समस्याओं के लिये कर्जदाताओं से माफी मांगते हुए उन्होंने कहा कि एक ऋणदाता के साथ बकाया राशि को लेकर व्यापक मतभेद हैं और इसे अदालत के जरिये हल किया जा रहा है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि समूह वित्त वर्ष के अंत तक सभी बकाया कर्ज चुका देगा।

एस्सेल समूह के प्रमुख का यह बयान ठीक 30 महीने बाद आया है जब उन्होंने प्रमुख कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (जेडईईएल) के शेयर के भाव को नीचे लाने को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगाया था।

उल्लेखनीय है कि कई क्षेत्रों में आक्रामक रूप से कारोबार को बढ़ाने वाले चंद्रा, 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण को कम करने के लिए कंपनी में प्रवर्तक हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे थे।

प्रवर्तकों के हिस्सेदारी बेचने के विचार के बीच शेयरों में जोरदार बिकवाली हुई, जिससे उसकी कीमत नीचे आ गयी। इस पर चंद्रा ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था और कर्जदाताओं से ऋण अदायगी के लिये समय मांगा था।

चंद्रा ने मंगलवार को कहा कि वह बकाया कर्ज चुकाने के लिए बुनियादी ढांचे, वित्तीय सेवाओं और प्रिंट मीडिया कारोबार से बाहर हो गये और उसे बेच दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘इसका मुझे कोई अफसोस नहीं है...और परिवार के सम्मान के लिये यह कदम उठाया।’’

चंद्रा ने कहा, ‘‘अब भी, जी लर्न, सिटी नेटवर्क्स और जी मीडिया कॉरपोरेशन जैसी समूह की कुछ कंपनियों को पूंजी की कमी का सामना करना पड़ रहा है और वे ‘अपने अस्तित्व के कठिन दौर’ से गुजर रही हैं।

चंद्रा ने अपने भाई जवाहर गोयल से भी माफी मांगते हुए कहा कि उनकी कंपनी डिश टीवी इंडिया भी उनकी वजह से प्रभावित है।

उन्होंने एक नये उद्यम शुरू किये जाने की भी घोषणा की। यह उद्यम डिजिटल वीडियो खंड में ध्यान देगा और इसका जेडईईएल से हितों का कोई टकराव नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Subhash Chandra claims Essel Group has repaid 91 percent debt, announces digital video venture

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे