शेयर बाजारों में तेजी जारी; सेंसेक्स 765 अंक उछला, निफ्टी 16,900 अंक से ऊपर निकला

By भाषा | Published: August 30, 2021 04:49 PM2021-08-30T16:49:08+5:302021-08-30T16:49:08+5:30

Stock markets continue to rise; Sensex jumps 765 points, Nifty rises above 16,900 points | शेयर बाजारों में तेजी जारी; सेंसेक्स 765 अंक उछला, निफ्टी 16,900 अंक से ऊपर निकला

शेयर बाजारों में तेजी जारी; सेंसेक्स 765 अंक उछला, निफ्टी 16,900 अंक से ऊपर निकला

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 765 अंक उछलकर रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 56,958.27 अंक पर पहुंच गया था। अंत में यह 765.04 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,889.76 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.85 अंक यानी 1.35 प्रतिशत उछलकर रिकार्ड 16,931.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 16,951.50 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल का शेयर रहा। इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, मारुति और बजाज फाइनेंस में प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और टीसीएस शामिल हैं। रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘मजबूत वैश्विक रुख के साथ घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी रही। एनएसई का निफ्टी 17,000 अंक को पार करने से कुछ ही अंक पीछे रह गया।’’ अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के पिछले सप्ताह जैकसन होल संगोष्ठी में उदार रुख को लेकर दिये गये बयान से वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। वित्तीय और धातु शेयरों में तीव्र सुधार देखा गया। आईटी को छोड़कर ज्यादातर प्रमुख सूचकांक अच्छी तेजी के साथ लाभ में रहें। मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली जारी रही। हाल में इस खंड में गिरावट से शेयर भाव निवेशकों के लिये आकर्षक हो गया है।’’ एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल लाभ में रहें। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stock markets continue to rise; Sensex jumps 765 points, Nifty rises above 16,900 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BSE Sensex