Stock Market Today: शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी, क्या है पांचवें दिन बाजार का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 21, 2025 11:21 IST2025-03-21T11:20:00+5:302025-03-21T11:21:16+5:30

Stock Market Today: सेंसेक्स 205.09 अंक की बढ़त के साथ 76,550.97 अंक पर और निफ्टी 70.05 अंक चढ़कर 23,262.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।

Stock Market Today Sensex-Nifty rises after initial decline what is condition of market on fifth day | Stock Market Today: शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी, क्या है पांचवें दिन बाजार का हाल

Stock Market Today: शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी, क्या है पांचवें दिन बाजार का हाल

Stock Market Today:  घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले, लेकिन जल्द ही उन्होंने बढ़त हासिल कर ली। ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह से निवेशकों की धारणा को समर्थन मिलने से बाजारों में तेजी है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 252.8 अंक की गिरावट के साथ 76,095.26 अंक पर आ गया।

वहीं एनएसई निफ्टी 57.85 अंक फिसलकर 23,132.80 अंक पर रहा। हालांकि थोड़ी ही देर में दोनों सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 205.09 अंक की बढ़त के साथ 76,550.97 अंक पर और निफ्टी 70.05 अंक चढ़कर 23,262.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, मारुति, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व के शेयर में तेजी रही। हालांकि, इंफोसिस, टाइटन, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और जोमैटो के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मामूली रूप से गिरावट के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Web Title: Stock Market Today Sensex-Nifty rises after initial decline what is condition of market on fifth day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे