शेयर मार्केट: चीन में फैले coronavirus की वजह से बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 12,200 अंक के नीचे

By भाषा | Published: January 21, 2020 05:11 PM2020-01-21T17:11:12+5:302020-01-21T17:11:12+5:30

Stock Market: Sluggish market due to coronavirus spread in China, Sensex dropped over 200 points, Nifty below 12,200 points | शेयर मार्केट: चीन में फैले coronavirus की वजह से बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 12,200 अंक के नीचे

शेयर मार्केट: चीन में फैले coronavirus की वजह से बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 12,200 अंक के नीचे

Highlightsशंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल के बाजारों में भारी गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में भी शरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा गया।

चीन में खतरनाक विषाणु को लेकर उपजी चिंताओं के चलते एशियाई बाजारों में सुस्ती के बीच वाहन, बैंकिंग, धातु और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स मंगलवार को 205 अंक गिर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद 205.10 अंक यानी 0.49 प्रतिशत घटकर 41,323.81 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 12,169.85 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 3.01 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, आईटीसी और एक्सिस बैंक के शेयर भी नीचे रहे। दूसरी तरफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, कोटक बैंक, ओएनजीसी और टीसीएस के शेयर लाभ में रहे।

कारोबारियों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों से नकरात्मक रुख और कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर रहने के बीच घरेलू निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने सोमवार को भारत के आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 2019 के लिये कम कर 4.8 प्रतिशत किया है। इसके बाद बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल के बाजारों में भारी गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में भी शरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा गया। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.21 प्रतिशत गिरकर 64.41 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। 

Web Title: Stock Market: Sluggish market due to coronavirus spread in China, Sensex dropped over 200 points, Nifty below 12,200 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे