स्टॉक मार्केट: लगातार दूसरे हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स ने बढ़त बनाई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी समेत इस बैंक ने मारी बाजी

By आकाश चौरसिया | Published: October 30, 2023 05:14 PM2023-10-30T17:14:30+5:302023-10-30T17:35:23+5:30

जब सेंसक्स बंद हुआ तो यूके के एफटीएसई, फ्रांस के सीएसी 40 और जर्मनी के डीएएक्स सहित प्रमुख यूरोपीय बाजार अपने आधा फीसदी के साथ ऊपर रहे हैं।

Stock Market Nifty 50 index gained for the second consecutive week this bank including Reliance Industries HDFC won | स्टॉक मार्केट: लगातार दूसरे हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स ने बढ़त बनाई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी समेत इस बैंक ने मारी बाजी

फाइल फोटो

Highlightsनिफ्टी 50 दूसरे हफ्ते में भी लगातार बेहतर परफॉर्मेंस के साथ बाजार में बढ़त बनाईयूके के एफटीएसई, फ्रांस के सीएसी 40 और जर्मनी के डीएएक्स सहित प्रमुख यूरोपीय बाजार ने अच्छा कियावहीं, निवेशक अब इन बैंकों की प्रमुख बैठकों पर नजर बनाए हुए हैं

नई दिल्ली: निफ्टी 50 दूसरे हफ्ते में भी लगातार बेहतर परफॉर्मेंस के साथ बाजार में बढ़त बनाए हुए है। इसमें  रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित चुनिंदा दिग्गजों ने इस सेंसेक्स में उछाल मारी।

सेंसेक्स सूचकांक में बढ़त के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर शीर्ष योगदानकर्ता के रूप में मार्केट में टॉप पर रहे।

निफ्टी 50 इंडेक्स आज 19,047.25 के पिछले बंद के मुकाबले 19,053.40 पर खुला और क्रमशः 19,158.50 और 18,940 के अपने इंट्राडे हाई और लो को छुआ। अंत में सूचकांक 94 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,140.90 पर बंद हुआ। 

जबकि, सेंसेक्स 63,782.80 के पिछले बंद के मुकाबले 63,885.56 पर खुला और इंट्राडे में क्रमश: 64,184.58 और 63,431.45 के उच्चतम और निचले स्तर को छुआ। 30-शेयर पैक 330 अंक या 0.52 प्रतिशत ऊपर 64,112.65 पर बंद हुआ।

जब सेंसक्स बंद हुआ तो यूके के एफटीएसई, फ्रांस के सीएसी 40 और जर्मनी के डीएएक्स सहित प्रमुख यूरोपीय शेयर बाजार में अपने आधे फीसदी के साथ ऊपर रहे हैं। निवेशकों ने इस सप्ताह प्रमुख केंद्रीय बैंक की बैठकों पर ध्यान रखते हुए निवेश कर सकता है। 

वहीं, मंगलवार को होने वाली बैंक ऑफ जापान की बैठक से निकले निर्णय के आधार पर यूएस के फेडरल रिजर्व अपनी नीतियां सामने लाएगा। इससे जुड़ा फैसला वह बुधवार को लेगा। इनके अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड की बैठक भी गुरुवार तक सुनुश्चित है, जहां भविष्य को लेकर नीतियों पर चर्चा होनी है। 

इसके अलावा, मंगलवार को चीनी विनिर्माण डेटा और शुक्रवार को अमेरिकी नौकरियों के डेटा प्रमुख तौर पर निवेशक अपना फोकस करेंगे और इसी आधार पर निवेश भी कर सकते हैं।

Web Title: Stock Market Nifty 50 index gained for the second consecutive week this bank including Reliance Industries HDFC won

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे