Stock Market News: बीएसई सेंसेक्स 71,386.21 निफ्टी 21,544.85 अंक पर बंद, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और टाटा स्टील को हुआ लाभ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2024 06:14 PM2024-01-09T18:14:47+5:302024-01-09T18:16:21+5:30

बीएसई सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 71,386.21 अंक पर बंद हुआ, निफ्टी 0.15 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 21,544.85 अंक पर बंद।

Stock Market News BSE Sensex closed at 71,386.21 Nifty closed at 21,544.85 points | Stock Market News: बीएसई सेंसेक्स 71,386.21 निफ्टी 21,544.85 अंक पर बंद, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और टाटा स्टील को हुआ लाभ

फाइल फोटो

Highlightsसेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो सर्वाधिक 1.55 प्रतिशत मजबूत हुआबीएसई सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 71,386.21 अंक पर बंद हुआनिफ्टी 0.15 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 21,544.85 अंक पर बंद

Stock Market Update: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 31 अंक की बढ़त में रहा। सेंसेक्स शुरू में अच्छी बढ़त के साथ खुला लेकिन कारोबार की समाप्ति से पहले बिकवाली के चलते इसका लाभ सिमट गया। कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा निवेशकों ने कंपनियों के तिमाही परिणाम और इस सप्ताह मुद्रास्फीति तथा अन्य महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े आने से पहले मुनाफावसूली को तरजीह दी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरू में तेजी से चढ़ा। लेकिन बाद में कारोबार समाप्ति से पहले बिकवाली दबाव से इसके लाभ में कमी आई। अंत में यह 30.99 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 71,386.21 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 680.25 अंक तक चढ़ गया था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान हुए ज्यादातर लाभ को गंवाते हुए अंत में 31.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 21,544.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 211.45 अंक तक चढ़ गया था। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा,  ‘बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और अंत में यह लगभग स्थिर बंद हुआ। इसके साथ बाजार में तेजी के बाद सुधार का सिलसिला जारी है। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख से निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। इससे सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले शेयरों में नये सिरे से लिवाली हुई है। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आई और अंत में यह मामूली लाभ में रहा।’

सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो सर्वाधिक 1.55 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और टाटा स्टील प्रमुख से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं। अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई स्मॉलकैप 0.37 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि मिडकैप 0.07 प्रतिशत के लाभ में रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा,  ‘अमेरिका में प्रौद्योगिकी कंपनियों में तेजी और उभरती प्रौद्योगिकी की मांग से देश के आईटी क्षेत्र में सकारात्मक धारणा रही...।’

उन्होंने कहा, ‘बाजार में यह उम्मीद है कि अमेरिका में मुद्रास्फीति नरम होने से निकट भविष्य में नीतिगत दर में कटौती होगी। इससे कुल मिलाकर धारणा मजबूत हुई है। लेकिन एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के साथ शेयरों के उच्च मूल्यांकन को लेकर चिंता के बीच मुनाफावसूली से बाजार हल्के लाभ में रहा।’ एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.43 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 16.03 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। सेंसेक्स सोमवार को 670.93 अंक और निफ्टी 197.80 अंक नुकसान में रहा था। 

(इनपुट- भाषा)

Web Title: Stock Market News BSE Sensex closed at 71,386.21 Nifty closed at 21,544.85 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे