नयी दिल्ली, 13 दिसंबर स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लि. की इकाई स्टरलाइट पावर ब्राजील वहां दो राज्यों में 250 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय के साथ बिजली परियोजनाओं के विकास की योजना है।
स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लि. ने एक बयान में कहा कि उसकी अनुषंगी स्टरलाइट पावर ब्राजील, ब्राजील के मिनास गेरैस और पाराइबा राज्यों में पारेषण और सबस्टेशन परियोजनाओं का विस्तार करने की तैयारी कर रही है।
बयान के अनुसार, इन परियोजनाओं पर अनुमानित पूंजीगत व्यय लगभग 250 करोड़ रुपये (18.1 करोड़ बीआरएल) होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।