नयी नौकरियों में एक प्रतिशत की स्थिर मासिक वृद्धि: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: October 19, 2021 17:54 IST2021-10-19T17:54:20+5:302021-10-19T17:54:20+5:30

Steady 1 percent monthly growth in new jobs: Report | नयी नौकरियों में एक प्रतिशत की स्थिर मासिक वृद्धि: रिपोर्ट

नयी नौकरियों में एक प्रतिशत की स्थिर मासिक वृद्धि: रिपोर्ट

मुंबई, 19 अक्टूबर ऑनलाइन बिक्री में बढ़ोतरी के कारण मुख्य रूप से छपाई और पैकेजिंग क्षेत्र और साथ ही बीपीओ तथा आईटीईएस, आयात तथा निर्यात क्षेत्र में मांग बढ़ने से सितंबर में नयी नौकरियों में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

मॉन्स्टर डॉट कॉम के मॉन्स्टर रोजगार सूचकांक के अनुसार इस साल अगस्त की तुलना में सितंबर में नयी नौकरियों में एक प्रतिशत की स्थिर मासिक वृद्धि हुई।

रिपोर्ट में बताया गया कि सितंबर, 2021 में ऑनलाइन बिक्री बढ़ने के कारण प्रिंटिंग और पैकेजिंग के लिए भर्तियों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके बाद बीपीओ तथा आईटीईएस में पांच प्रतिशत, आयात तथा निर्यात में चार प्रतिशत, खुदरा में दो प्रतिशत और यात्रा तथा पर्यटन में दो प्रतिशत की तेजी आई।

रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर, 2020 के मुकाबले सितंबर, 2021 में नई नौकरियों में नौ प्रतिशत का सुधार हुआ, जो साल के बाकी हिस्से के लिए उम्मीद जगाता है।

सूचकांक से यह भी पता चला कि महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के बावजूद पिछले छह महीनों में नयी नौकरियां आठ प्रतिशत बढ़ीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Steady 1 percent monthly growth in new jobs: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे