बांड प्रतिफल ऊंचा रहने से राज्यों ने अधिसूचित राशि का 38 प्रतिशत ही जुटाया

By भाषा | Updated: July 27, 2021 23:07 IST2021-07-27T23:07:39+5:302021-07-27T23:07:39+5:30

States raised only 38 percent of the notified amount due to high bond yields | बांड प्रतिफल ऊंचा रहने से राज्यों ने अधिसूचित राशि का 38 प्रतिशत ही जुटाया

बांड प्रतिफल ऊंचा रहने से राज्यों ने अधिसूचित राशि का 38 प्रतिशत ही जुटाया

मुंबई, 27 जुलाई बांड प्रतिफल 6.98 प्रतिशत के स्तर पर ऊंचा बने रहने के बीच राज्यों ने मंगलवार को हुई बांड नीलामी में पूर्व में अधिसूचित राशि 7,000 करोड़ रुपये का केवल 38 प्रतिशत ही कर्ज लिया। बांड प्रतिफल पिछले सप्ताह से थोड़ा ज्यादा है। रेटिंग एजेंसियों ने यह जानकारी दी।

रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार केवल तीन राज्यों तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने नीलामी में भाग लिये। इसमें तमिलनाडु ने 10 साल के लिये 2,000 करोड़ रु. के कर्ज को लेकर 6.97 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश ने 10 साल के कर्ज के लिए 2,500 करोड़ रुपये 6.99 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल ने नौ साल के लिए 2,500 के कर्ज को लेकर 6.99 प्रतिशत के प्रतिफल की पेशकश की। यह पिछली बार अधिसूचित राशि से 62 प्रतिशत कम है।

एक अन्य एजेंसी केयर रेटिंग्स के अनुसार कम भागीदारी का कारण 6.98 प्रतिशत की उच्च प्रतिफल हो सकता है जो पिछले सप्ताह से 0.01 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा नकदी भी वजह हो सकती है जो केंद्र के पिछले सप्ताह जीएसटी मद में 75,000 करोड़ रुपये जारी करने के बाद राज्यों के पास उपलब्ध है।

इक्रा के अनुसार मौजूदा सप्ताह में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर बांड निर्गम में 62 प्रतिशत और मासिक आधार पर 9.8 प्रतिशत और 9 प्रतिशत की कमी आयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: States raised only 38 percent of the notified amount due to high bond yields

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे