नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिये डैशबोर्ड की शुरूआत
By भाषा | Updated: April 21, 2021 18:52 IST2021-04-21T18:52:59+5:302021-04-21T18:52:59+5:30

नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिये डैशबोर्ड की शुरूआत
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) और सीईईडब्ल्यू की सेंटर फॉर एनर्जी फाइनेंस (काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर -सीईएफ) ने बुधवार को भारत नवीकरणीय डैशबोर्ड की शुरूआत की।
यहां जारी एक बयान के अनुसार यह डैशबोर्ड भारत की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी देगाा।
डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचना नीति निर्माताओं, कंपनियों, कर्जदाताओं और लोगों के लिये मुफ्त में उपलब्ध होगी।
बयान के अनुसार इसकी शुरूआत सीईए के सदस्य (योजना) संदेश कुमार शर्मा ने की।
डैशबोर्ड को शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन सहायता उपलब्ध करा रहा है। इसमें भारत में स्थापित 93,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता के लिये राज्य, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादन के आंकड़े दैनिक आधार पर उपलब्ध होंगे। यह संयंत्र के स्तर पर भी आंकड़ों को एकत्रित करेगा।
अबतक, इस प्रकार के आंकड़े के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ती थी और ये आसानी से उपलब्ध नहीं होते थे।
भारत नवीकरणीय ऊर्जा डैशबोर्ड स्वचालित रूप से दैनिक आधार पर नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का आंकड़ा देकर उक्त चुनौती का समाधान करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।