श्रीलंका की अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में 1.5 प्रतिशत घटी

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:42 IST2021-12-16T21:42:17+5:302021-12-16T21:42:17+5:30

Sri Lanka's economy shrank 1.5 percent in the third quarter | श्रीलंका की अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में 1.5 प्रतिशत घटी

श्रीलंका की अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में 1.5 प्रतिशत घटी

कोलंबो, 16 दिसंबर श्रीलंका के सांख्यिकी कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन और आयात प्रतिबंधों के कारण उसकी अर्थव्यवस्था में इस साल की तीसरी तिमाही के दौरान 1.5 प्रतिशत की कमी होने का अनुमान है।

जनगणना और सांख्यिकी विभाग (डीसीएस) ने एक बयान में कहा कि जुलाई से सितंबर, 2021 तिमाही के दौरान आर्थिक वृद्धि दर के ऋणात्मक 1.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

बयान के मुताबिक स्थिर कीमतों (2010) पर जीडीपी 2021 की तीसरी तिमाही के दौरान 2,49,748.9 करोड़ रुपये घट गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,53,649 करोड़ रुपये थी।

आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद में 2021 की तीसरी तिमाही के दौरान 41,32,95.5 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जो 2020 की समान अवधि में 40,87,14.8 करोड़ रुपये रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka's economy shrank 1.5 percent in the third quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे