नयी दिल्ली, 14 मई स्पाइसजेट एयरलाइन की मालवाहक इकाई स्पाइसएक्सप्रेस ने पिछले तीन हफ्तों में करीब 55,000 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर और कोविड-19 राहत सामग्री की ढुलाई की है।
स्पाइसएक्सप्रेस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "इनमें से 51,000 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अमेरिका, सिंगापुर और चीन से लाए गए जबकि 4,660 का घरेलू परिवहन किया गया।"
भारत कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इससे देश का स्वास्थ्य ढांचा भी चरमरा गया है।
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या अब तक 2,40,46,809 है जबकि बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 2,62,317 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।