Special Vostro Account: 18 देशों के बैंकों ने 30 विशेष वोस्ट्रो खाते खोले, जानें क्या है और कैसे करता है काम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2023 19:56 IST2023-03-15T19:55:35+5:302023-03-15T19:56:33+5:30
Special Vostro Account: विदेश के लगभग 30 बैंकों ने हमारे 30 बैंकों के साथ करार किया है। अबतक 30 खातों में लेनदेन शुरू हो गया है।

खातों का इस्तेमाल विदेश व्यापार के लिए होता है।
Special Vostro Account: एचडीएफसी बैंक और यूको बैंक सहित कई बैंकों ने रुपये में विदेशी व्यापार की सुविधा के लिए अब तक 30 विशेष वोस्ट्रो खाते खोले हैं। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि अब तक करीब 18 देशों ने भारतीय बैंकों के साथ विशेष वोस्ट्रो खाते खोले हैं।
उन्होंने कहा, ''विदेश के लगभग 30 बैंकों ने हमारे 30 बैंकों के साथ करार किया है। अबतक 30 खातों में लेनदेन शुरू हो गया है।'' इन खातों के तहत एक बैंक का धन दूसरे बैंक के पास जमा रहता है। आमतौर पर इन खातों का इस्तेमाल विदेश व्यापार के लिए होता है।
आरबीआई के पिछले साल जुलाई में रुपये में विदेशी व्यापार पर दिशानिर्देश जारी करने के बाद रूस के दो सबसे बड़े बैंक - स्बर बैंक और वीटीबी बैंक को सबसे पहले वोस्ट्रो खाता खोलने की मंजूरी मिली। एक अन्य रूसी बैंक गाजप्रॉम ने भी कोलकाता स्थित यूको बैंक के साथ वोस्ट्रो खाता खोला है। इसकी भारत में कोई शाखा नहीं है।
आरबीआई भारतीय मुद्रा में सीमा पार व्यापार को बढ़ावा देना चाहता है। विशेष वोस्ट्रो खाता खोलने से भारत और रूस के बीच व्यापार के लिए रुपये में भुगतान के निपटान की सुविधा शुरू हो गई है। भारत तेल के लिए रूस को किस अंतरराष्ट्रीय मुद्रा में भुगतान कर रहा है, इस बारे में पूछने पर वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि चूंकि ऊर्जा व्यापार प्रतिबंधों के अधीन नहीं है।
इसलिए रूस से ऊर्जा व्यापार प्रभावित नहीं हुआ है और भुगतान के लिए सामान्य बैंकिंग चैनलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सारंगी ने कहा कि भुगतान यूरो, डॉलर और दिरहम सहित विभिन्न मुद्राओं में होता है और युआन में भी हो सकता है। बर्थवाल ने कहा कि भुगतान किसी भी परिवर्तनीय मुद्रा में हो सकता है।